Scam in Rajiv Yuva Mitan Club Yojana

#SarkarOnIBC24 : Rajiv Yuva Mitan Club Yojana में घोटाला, क्लब को लेकर पक्ष और विपक्ष में छिड़ी बहस

CG News : छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने आते भी पिछली कांग्रेस सरकार के कई घोटालों की जांच विभिन्न एजेंसीज को सौंप दी।

Edited By :  
Modified Date: December 21, 2024 / 11:34 PM IST
,
Published Date: December 21, 2024 11:34 pm IST

रायपुर : CG News : छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने आते भी पिछली कांग्रेस सरकार के कई घोटालों की जांच विभिन्न एजेंसीज को सौंप दी। आबकारी घोटाला, कोयला घोटाला, महादेव सट्टा एप घोटाला, PSC घोटाला के बाद अब एक और बड़े घोटाला का मामला गर्मा सकता है। पिछली भूपेश सरकार ने युवाओं के लिए खेल और संस्कृतिक आयोजनों के लिए राजीव युवा मितान क्लब योजना शुरू की थी। जिस पर बीजेपी ने शुरू से भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, सरकार बदलने के बाद योजना का फंड रोक कर युवा मितान कल्बस को दिए गए फंड का ऑडिट शुरू किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : RTO के पूर्व आरक्षक Saurabh Sharma के घर छापा, नेता प्रतिपक्ष का वार, PWD मंत्री ने किया पलटवार 

CG News : ऐसे ही एक क्लब है रायपुर नगर निगम के जोन-9 के अंतर्गत 7-सी क्लब का, जहां क्लब के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष की जानकारी के बिना, उनके फर्जी दस्तखत कर पूरी राशि खर्च कर दी गई। सरकारी रिकॉर्ड कहते हैं कि इस क्लब को साल भर में 4 किस्तों में एक लाख रुपये मिला। जबकि अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष का दावा है कि वो सिर्फ नाम के पदाधिकारी हैं उन्हें फंड को बारे में कोई जानकारी नहीं। जोन कार्यालय से क्लब की ऑडिट रिपोर्ट में रुपयों की निकासी में अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा और कोषाध्यक्ष ओंकार यादव के साइन शो हैं, जब इस बारे में इलाके की पार्षद से पूछा तो वो भी आरोप लगा रही हैं कि फंड का बंदरबांट हुई है, उन्हें भी नहीं पता फंड का क्या उपयोग हुआ।

इस खुलासे के साथ ही पक्ष-विपक्ष में भ्रष्टाचार को लेकर बहस छिड़ गई है। बीजेपी का दावा है कि जांच पूरी होने पर ये भी बड़ा घोटाला साबित होगा जबकि कांग्रेस कहती है कि बीजेपी सरकार सिर्फ आरोप लगाकर सनसनी फैलाती है कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हो सका है।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp