#SarkarOnIBC24 : भोपाल। IBC 24 के लोकप्रिय कार्यक्रमों में एक नया कार्यक्रम ‘सरकार’ #SarkarOnIBC24 लगातार आगे बढ़ रहा है। जिसमें वर्तमान में सरकार को लेकर कई एजेंडो पर बातचीत होती है। इस कार्यक्रम में चुनावी खबरों पर बारीक से बारीक नजर रखकर जनता के समक्ष पेश की जाती है। इस कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा किए गए वादों और कार्यों की चर्चा होती है। साथ ही जनता के सवालों के जवाब मिलते है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि आगामी चुनावों में अपन अपना सही प्रतिनिधि चुन सकें एवं सही सरकार का गठन हो सके। प्रतिदिन रात 9 बजे आईबीसी24 के मंच पर ‘सरकार’ द्वारा बताए जाएंगे आपको राज्य और केंद्र सरकार के कार्य और साथ ही आप भी हमारी बेवसाइट #SarkarOnIBC24.in पर अपने सवाल सांझा कर सकते हैं। इतना ही नहीं अब होगा आपके सवालों पर मंथन क्योंकि ये है आईबीसी24 का खास कार्यक्रम ‘सरकार’…..सवाल आपका है। तो चलिए शुरू करते हैं ‘सरकार’…सिर्फ IBC24 पर…।
#SarkarOnIBC24 : सरकार की शुरूआत हम टॉप10 के साथ करते हैं तो चलिए हम देखते है कि सरकार टॉप10 में क्या खास है। टॉप10 में देश प्रदेश की बड़ी खबरों और राजनीतिक बयानबाजी के बारे में बताते हैं एवं इन पर विस्तार से चर्चा करते हैं। अगर हम पहली घटना की बात करें तो पहली घटना है हरियाणा के मेवात नूंह की। बता दें कि पहले मणिपुर में हिंसा को लेकर सियासत गर्माई हुई थी लेकिन अब मेवात नूंह में हुई हिंसा पर विपक्ष लगातार बयानबाजी कर रहा है। हरियाणा सरकार अब आरोपियों पर एक्शन लेती हुई नजर आ रही है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। हिंसा क्षेत्र में पुलिसबल को तैनात किया गया है। बता दें कि अभी भी हरियाणा के मेवात नूंह का माहौल गर्म है।
नूंह में हुई हिंसा पर लगातार राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे है। इतना नहीं इसका असर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य में राजनीतिक तौर से साफ देखा जा रहा है। आखिर हिंसा का जिम्मेदार कौन है? सवाल कई प्रकट हो रहे हैं। कई जगहों पर तो अभी भी कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए है।
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के काफी कम दिन बचे हैं लेकिन कांग्रेस में लगातार टेंशन बढ़ती जा रही है। अब मानों ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस का ‘सिरफुटव्वल’ से चुनावी खेल बिगड़ सकता है। चुनावी रिपोर्ट के अनुसार पार्टी में गुटबाजी अभी खत्म नहीं हुई है। अगर पार्टी के दावेदारों को टिकट नहीं मिला तो वह पार्टी के अधिकृत्य रहते हुए भी प्रत्याशी को हरवाने की कोशिश कर सकते हैं जिसका सीधा फायदा बीजेपी को मिल सकता है। हम बता दें कि मप्र की दो दर्जन सीटों पर बीजेपी को भीतरघात का डर सता रहा है। ऐसे में पूर्व सीएम कमलनाथ की टेंशन तक बड़ गई है। प्रदेश में चल रहे इस माहौल की पूरी रिपोर्ट ऑर्ब्जवर्स ने आलाकमान तक पहुंचा दी है। अब देखना ये होगा कि आलाकमान क्या रास्ता निकालती है जिससे सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे।
इस कार्यक्रम में ऐसे 10 रिपोर्ट हम आपको बताएंगे जिसमें आपको अपने सवालों के जवाब मिल जाएंगे। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम के जरिए देश में राजनीतिक माहौल में क्या उथल पुथल चल रही है इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी। हमारे कार्यक्रम में कई सवाल भी पूछे जाते है जिनका आप जवाब #SarkarOnIBC24.in पर दे सकते हैं। पूरा कार्यक्रम देखने के लिए आप हमारी चैनल IBC24 को लाइक और सब्सक्राइब करें साथ ही आप भी अपने सुझाव भेजे। नीचे दी गई लिंक के द्वारा आप पूरा कार्यक्रम लाइव देख सकते हैं। देखें पूरा कार्यक्रम….