ग्वालियर: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ओर फिल्म अभिनेता राजबब्बर ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर है। इस दौरान उन्होनें ग्वालियर, भिंड ओर मुरैना में चुनावी सभाओं को संबोधित किया है। जहां जमकर बीजेपी ओर शिवराज सरकार को निशाने पर लिया है।
India-Pak News: पाकिस्तान के कैद से 80 भारतीय मछुआरें रिहा.. अटारी-वाघा बॉर्डर से दाखिल हुए भारत में
राजबब्बर ने IBC24 से बात करते हुए कहा है मध्य प्रदेश में साल 2018 का माहौल है, बीजेपी को बदलने के लिए लोग आतुर है। पिछली बार हमारे लोगों ने सरकार को तोड़ दिया था, जनादेश का अपमान किया था। लेकिन आज वो स्थिति नही है, जिन्होनें जनता के जनादेशा को बेचा है, अब वोटर्स उनको सबक सिखाएगा। कर्नाटक जैसी स्थिति मध्य प्रदेश में होने वाली है, जनता इस चीज को जानती है, 18 साल में बीजेपी के पास कहने के लिए कुछ नही है, अपने कामों की गिना नही सकते है, इसलिए धर्म को बीच में ले आते है, हम दोगुने बहुमत से आएंगे, इस बार टूट फूट नही होगीं। जनादेश इतना मिलेगा कि ग्वालियर के महल में दोने पत्तल फेकेंगे।