#SarkarOnIBC24 : भोपाल। IBC 24 के लोकप्रिय कार्यक्रमों में एक नया कार्यक्रम ‘सरकार’ #SarkarOnIBC24 लगातार आगे बढ़ रहा है। जिसमें वर्तमान में सरकार को लेकर कई एजेंडो पर बातचीत होती है। इस कार्यक्रम में चुनावी खबरों पर बारीक से बारीक नजर रखकर जनता के समक्ष पेश की जाती है। इस कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा किए गए वादों और कार्यों की चर्चा होती है। साथ ही जनता के सवालों के जवाब मिलते है।
read more :भारत माता का बहाना, ये कैसा निशाना?
#SarkarOnIBC24 : इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि आगामी चुनावों में अपन अपना सही प्रतिनिधि चुन सकें एवं सही सरकार का गठन हो सके। प्रतिदिन रात 9 बजे आईबीसी24 के मंच पर ‘सरकार’ द्वारा बताए जाएंगे आपको राज्य और केंद्र सरकार के कार्य और साथ ही आप भी हमारी बेवसाइट #SarkarOnIBC24.in पर अपने सवाल सांझा कर सकते हैं। इतना ही नहीं अब होगा आपके सवालों पर मंथन क्योंकि ये है आईबीसी24 का खास कार्यक्रम ‘सरकार’…..सवाल आपका है। तो चलिए शुरू करते हैं ‘सरकार’…सिर्फ IBC24 पर…।
#SarkarOnIBC24 : सरकार की शुरूआत हम टॉप10 के साथ करते हैं तो चलिए हम देखते है कि सरकार टॉप10 में क्या खास है। टॉप10 में देश प्रदेश की बड़ी खबरों और राजनीतिक बयानबाजी के बारे में बताते हैं एवं इन पर विस्तार से चर्चा करते हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों के चुनाव होना है और साथ ही लोकसभा चुनाव में नजदीक आता जा रहा है। बता दें कि आज लोकसभा सदन में राहुल गांधी की वापसी हो गई है। 137 दिन के बाद राहुल गांधी ने लोकसभा की कार्रवाही में हिस्सा लिया। सबसे पहले राहुल गांधी ने सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। देश के तमाम कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दोड़ गई। तो वहीं मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस विधायक उमर संघार ने अपने बयान का ऐसा शॉट मारा कि कांग्रेस के प्रदेश कप्तान कमलनाथ को ही चुनौती दे डाली। दरअसल, कांग्रेस की सभा में उन्होंने कहा कि जब तक मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री आदिवासी नहीं बैठेगा तब तक घर नहीं बैठना है। जैसे ही कांग्रेस विधायक ने ऐसा बयान दिया कांग्रेस में बखेड़ा मच गया। ऐसी ही और खबरों टॉप10 के साथ हम आपके सामने खास कार्यक्रम को लेकर आए है। देखें देश के खास कार्यक्रम को। देखें नीचे पूरा कार्यक्रम ‘Sarkar’…।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें