रायपुर: #SarkaronIBC24 छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के नामों पर मंथन के साथ-साथ चुनाव घोषणा पत्र पर भी काम शुरू हो गया है…बीजेपी ने लोगों से सुझाव लेकर घोषणा पत्र तैयार करने की पहल की है… वहीं कांग्रेस पर जनता के बीच जाने से बचने का आरोप लगाया है… बीजेपी नेता तंज कस रहे हैं कि कांग्रेस नेता जनता का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे… कांग्रेस भी इस पर खामोश नहीं है..
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी का घोषणा पत्र अभी सामने नहीं आया है.. लेकिन इसे कैसे तैयार किया जा रहा है इस पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है.. बीजेपी ने वॉट्स एप और ई-मेल के जरिए आम लोगों से सुझाव लेने की पहल कर दी है और कांग्रेस पर इसे लेकर निशाना साधा है…बीजेपी ने एक पोस्टर जारी कर तंज कसा कि कांग्रेस घोषणा पत्र के लिए जनता के बीच जाने से डर रही है..जबकि भाजपा जनता से सुझाव मांग रही है…
read more: एअर इंडिया दो मार्च से तेल अवीव और दिल्ली के बीच उड़ानें फिर से शुरू करेगा
संजय श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री, बीजेपी ने कहा ‘जनता के प्रति कांग्रेस की क्या सोच है इस बात का उदाहरण है कि कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जनता से पूछकर भी जारी करने की हिम्मत नही बची है। कांग्रेस जनता के बीच जाने में डर क्यों रही है’
बीजेपी के इस हमले पर कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग छिड़ गई.. कांग्रेस ने पलटवार किया कि जनता से सुझाव लेने का आइडिया तो कांग्रेस का था. जिसे बीजेपी ने कॉपी पेस्ट किया..
विकास उपाध्याय, कांग्रेस नेता ने कहा ‘भाजपा हमारी नकल मार रही है। जन प्रतिनिधि और कार्यकर्ता जनता से डायरेक्ट जुड़े होते हैं उन्हें जनता की हर समस्या और डिमांड की जानकारी होती है’
read more: सही वक्त पर इलाज मिलने से 80 प्रतिशत दृष्टिहीन लोगों को नहीं गंवानी पड़ती आंखों की रोशनी : सत्यार्थी
विधानसभा और लोकसभा की तुलना में पंचायत और निकाय चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं.. जिसके लिए सभी दल ऐसा घोषणा पत्र तैयार करना चाहते हैं.. जिससे लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच सके.. खैर मेनिफेस्टो के ऐलान से पहले ही एक दूसरे की घेराबंदी शुरू हो गई है.अब सवाल है..किसकी कोशिश रंग लाती है..
राजेश मिश्रा.. आईबीसी24, रायपुर