नई दिल्ली। Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दलों ने कमर कसनी शुरु कर दी है और अपनी-अपनी बिसात पर एक-दूसरे की घेराबंदी शुरु कर दी है, जिससे सूबे का सियासी टेम्प्रेचर बढ़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां गरीबों को घर और दिल्ली को हजारों करोड़ रुपए की सौगात दी, तो सत्तारुढ़ आप सरकार पर जमकर जुबानी तीर चलाए।PM के आरोपों पर CM आतिशी से लेकर अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया, जिसे सूबे का सियासी पारा चढ़ गया।
कड़कड़ाती सर्दी के बीच दिल्ली का सियासी टेंपरेचर हाई है। वजह है दिल्ली विधानसभा चुनाव, जिसमें अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। बीजेपी-कांग्रेस और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के बीच यहां त्रिकोणीय मुकाबला है। चुनाव से ऐन पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी के लिए चुनावी शंखनाद किया। 4500 करोड़ की परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास के साथ अशोक विहार इलाके में गरीबों को 1,676 घरों की सौगात भी दी तो चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली की आप सरकार और केजरीवाल पर जमकर प्रहार किया जहां उन्होंने CM हाउस को शीशमहल बताते हुए तंज कसा तो आम आदमी पार्टी को दिल्ली का आपदा बता दिया।
Delhi Election 2025 : प्रधानमंत्री मोदी ने आप सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए तो आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली की सीएम आतिशी और पूर्व सीएम केजरीवाल ने भी मोर्चा संभाला साथ ही दावा किया कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली का कायाकल्प किया। दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान भले नहीं हुआ है। माहौल पूरी तरह चुनावी हो चुका है। आम आदमी पार्टी पहले ही सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारकर पहले ही मनोवैज्ञानिक बढ़त ले चुकी है, तो बीजेपी ने अपने सबसे बड़े चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के साथ चुनावी शंखनाद कर दिया। कुल मिलाकर दिल्ली के चुनावी बिसात में शह-मात का खेल शुरू हो चुका है,जिसमें आने वाले दिन में कई ट्विस्ट देखने को मिलेगा।