#SarkarOnIBC24: राजस्थान में किस ओर बह रही है चुनावी बयार?.. ‘सरकार’ में महसूस करें ‘रियासत के सियासत’ की तपिश

इधर गृह मंत्री अमित शाह ने किशनगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पेपर लीक मामले का जिक्र छेड़ा और गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

  •  
  • Publish Date - November 22, 2023 / 12:05 AM IST,
    Updated On - November 22, 2023 / 12:05 AM IST

जयपुर: राजस्थान के रण में अब दिग्गजों ने मोर्चा संभाल लिया है। चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के नेता प्रचार के लिए मैदान में उतर चुके हैं। आज पीएम मोदी ने बारां और कोटा में चुनाव प्रचार किया और फिर से गहलोत सरकार को घेरा। पीएम मोदी लाल डायरी का भी जिक्र किया और चुनाव में जीत का दावा भी किया। इधर गृह मंत्री अमित शाह ने किशनगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पेपर लीक मामले का जिक्र छेड़ा और गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा किया। इधर राहुल गांधी ने उदयपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। राहुल गांधी फिर से जातीय जनगणना कराने का वादा किया। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार केवल कुछ उद्योगपतियों का कर्ज माफ करती है। इधर योगी आदित्यनाथ ने चित्तौगढ़ से राजस्थान में बढ़ते अपराध का जिक्र किया। तो वहीं सीकर में जेपी नड्डा ने हुंकार भरी। असम के सीएम हेंमत बिस्वा सरमा ने भी बीजेपी की जीत का दावा करते हुए गहलोत सरकार पर तंज कसा..

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp