#SarkarOnIBC24: राजधानी रायपुर का सियासी पारा रहा हाई.. दावे और वादों के बीच गुजरा शनिवार, देखें 'सरकार'.. | Sarkar On IBC24

#SarkarOnIBC24: राजधानी रायपुर का सियासी पारा रहा हाई.. दावे और वादों के बीच गुजरा शनिवार, देखें ‘सरकार’..

Edited By :   Modified Date:  August 19, 2023 / 11:38 PM IST, Published Date : August 19, 2023/11:38 pm IST

रायपुर: आज रायपुर का सियासी तापमान हाई रहा… (Sarkar On IBC24) एक तरफ कांग्रेस के दिग्गज नेता रायपुर मे एकजुट हुए और टिकट बंटवारे को लेकर मंथन किया और आगामी रणनीति पर चर्चा हुई तो इधर आम आदमी पार्टी ने रायपुर की जमीन से बड़े-बड़े वादे और दावे किए…क्या है आज के दिन का सियासी अपडेट…इस रिपोर्ट में आपको दिखाते हैं…

पहले बात करते हैं कांग्रेस की 2 बड़ी बैठकों की…आज रायपुर में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी और लोकसभा ऑब्जरवर्स की बैठक हुई … जिसमें कांग्रेस महाचिव केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, सीएम भूपेश बघेल, प्रभारी कुमारी सैलजा और PCC चीफ दीपक बैज शामिल हुए…जिसमें ये तय हुआ कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सितंबर के पहले सप्ताह में जारी कर सकती है…

MP Politics : रिपोर्ट कार्ड का चुनावी खेल..कहां पास, कहां फेल? भाजपा जनता के सामने रखेगी अपने शासन काल का काम 

31 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी नामों का पैनल PCC को देगी… 3 सितंबर को प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी, उसमें लिस्ट पर चर्चा होगी। 4 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग होगी, यहां से रिकमेंडेशन सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को भेज देंगे। सितंबर के पहले सप्ताह में 6 तारीख को पहली लिस्ट जारी की जाएगी।

इसके अलावा 2 सितंबर को राहुल गांधी, 8 सितंबर को मल्लिकार्जुन खड़गे के राजनांदगांव के दौरे की जानकारी भी दी है… इधर सबसे अहम आम आदमी पार्टी की सभा रही..जिसमें पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान शामिल हुए…और केजरीवाल ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ के लिए घोषणा पत्र जारी नहीं करेंगे बल्कि उसकी जगह वो 10 गांरटी देंगे…केजरीवाल ने AAP की सरकार बनने पर फ्री बिजली, कर्मचारियों के नियमितिकरण, बुजुर्गो को मुफ्त में तीर्थ यात्रा, बेरोजगारों के लिए 3000 रुपए भत्ता देने का ऐलान किया… इधर 21 उम्मीदवारों की घोषणा के बाद बीजेपी विजय संकल्प यात्रा निकालने की तैयारी में है… ये विजय संकल्प यात्रा जशपुर और दंतेवाड़ा से शुरू होकर बिलासपुर में मिलेगी…

झुकी इस राज्य की कांग्रेस सरकार.. वापिस लेना पड़ा मंदिरो से जुड़ा अपना यह फैसला.. BJP ने जताई थी आपत्ति

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला…और कहा कि हम भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ का वादा करते हैं..यानी INDIA गठबधंन में एक साथ दिखने वाले कांग्रेस और AAP राज्यों के चुनाव में ‘एकला चलो रे’ की राह पर हैं…हाल ही में अलका लांबा ने दिल्ली की सभी 7 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग कर पहले ही आम आदमी पार्टी और विपक्षी एकता को झटका दे चुकी हैं… (Sarkar On IBC24) लेकिन एक तरफ जहां बीजेपी के 21 उम्मीदवारों का टिकट तय करने के बाद कांग्रेस ने भी ये ऐलान कर दिया है कि सितंबर के पहले हफ्ते में वो भी पहली सूची जारी कर देगी..लेकिन छत्तीसगढ़ में आप के चुनावी मैदान में कूदने के बाद अब यहां का विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है..

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें