भोपाल: मध्य प्रदेश में नई सरकार के नए चेहरे आखिरकार लंबे इंतजार के बाद तय हो गए। लेकिन सीएम और डिप्टी सीएम के इन नामों ने सभी को चौंका दिया क्योंकि न संभावितों में नाम था न इनकी चर्चा थी। लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने इस बार नए चेहरों को मध्य प्रदेश की सरकार की बागडोर सौंपी है। वहीं नरेंद्र सिंह तोमर को नए विधानसभा अध्यक्ष के लिए चुना गया है। पर्यवेक्षकों के साथ विधायक दल की बैठक में पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने नए CM के लिए मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव रखा था जिस पर सभी ने सहमति जताई। जिसके बाद बधाई और जश्न का सिलसिला शुरू हो गया। उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक मोहन यादव ने सीएम चेहरा तय होने के बाद सभी का आभार जताया है।
सरकार के नए चेहरे तय होने के बाद नए सीएम, डिप्टी सीएम समेत तमाम विधायकों और बीजेपी नेताओं का काफिला राजभवन पहुंचा और राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात में सरकार बनाने का दावा पेश किया।
बाबा महाकाल की नगरी के जनसेवक मोहन यादव मध्य प्रदेश की जनता के मुख्यमंत्री बन गए हैं। तमाम दिग्गजों पर अटकलों के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने उनको चुना है। जाहिर है फैसले के पीछे लोकसभा के चुनाव की रणनीति को भी ध्यान में रखा गया होगा। और प्रदेश में बीजेपी के सियासी भविष्य की रोशनी भरी नई राह की उम्मीद भी की गई होगी।