Sarkar On IBC: रायपुर: छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को घेरने के लिए आज बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कांग्रेस पर आऱोपों की झड़ी लगा दी। शिक्षक भर्ती में घोटाले से लेकर धर्मांतरण और तेंदूपत्ता बोनस नहीं देने का आऱोप भूपेश सरकार पर लगाया। इसी से जुड़ी एक रिपोर्ट आपको दिखाते हैं।
छत्तीसगढ़ … कांग्रेस का वो गढ़ जहां हाल फिलहाल में कांग्रेस सबसे ज्यादा मजबूत है। लेकिन प्रदेश के सत्ता के सिंहसन तक पहुंचने के लिए बीजेपी हर संभव कोशिश कर रही है। एक तरफ छत्तीसगढ़ में बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। जिसमें दिल्ली से बीजेपी के नेता छत्तीसगढ़ पहुंचकर पार्टी के पक्ष में माहौल बना रहे हैं। दूसरी तरफ दिल्ली से भी छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को जमकर कोसा जा रहा है। आज बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और छत्तीसगढ़ सरकार पर 600 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया। इसके अलावा सरकार पर धर्मांतरण को बढ़ावा देने , टीचर भर्ती औऱ ट्रांसफर में भ्रष्टाचार, तेंदूपत्ता बोनस नहीं देने समेत कई गंभीर आरोप लगाए।
एक तरफ छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा निकालकर स्थानीय नेता लोकल मुद्दे उठा रहे हैं तो दिल्ली में केंद्रीय नेता भी भूपेश सरकार के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगाकर छत्तीसगढ़ में सत्ता वापसी का दावा कर रहे हैं।.