#SarkarOnIBC24 : रायपुर लौटे रमेश बैस, क्या है सियासी संदेश? राज्यपाल के बाद अब दिखेंगे किस भूमिका में

#SarkarOnIBC24 : रायपुर लोकसभा से सांसद रहने वाले भाजपा के सीनियर ओबीसी नेता रमेश बैस 5 सालों की राज्यपाल की पारी पूरी कर आज रायपुर लौट आए।

  •  
  • Publish Date - July 30, 2024 / 11:39 PM IST,
    Updated On - July 30, 2024 / 11:39 PM IST

रायपुर : #SarkarOnIBC24 : 35 सालों तक रायपुर लोकसभा से सांसद रहने वाले भाजपा के सीनियर ओबीसी नेता रमेश बैस 5 सालों की राज्यपाल की पारी पूरी कर आज रायपुर लौट आए। रायपुर एयरपोर्ट पर पार्टी के सीनीयर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। छत्तीसगढ़ की धरती पर उतरते ही रमेश बैस ने सीधे राहुल गांधी पर हमला बोला। साथ ही ये भी संकेत दिया वो सक्रिय राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : योगी सरकार ने बढ़ाया कानून का दायरा, लव जिहाद पर होगी आजीवन जेल 

#SarkarOnIBC24 : पांच साल बाद तीन राज्यों में राज्यपाल की निर्विवाद पारी खेल कर रमेश बैस जब रायपुर लौटे, तो उन्होंने सबसे पहला वार राहुल गांधी पर किया। छत्तीसगढ़ वापस लौटते ही उनकी प्रदेश राजनीति में सक्रिय भूमिका को लेकर चर्चे शुरू हो गए थे। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी कह दिया था कि, उन्हें सक्रिय राजनीति में किस्तम आजमा लेनी चाहिए। इशारा बृजमोहन अग्रवाल की खाली हुई सीट दक्षिण विधान सभा की तरफ था। रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया ने भी उनसे यही सवाल किया तो उनका जवाब था अब वो पार्टी के साधारण कार्यकर्ता हैं। पार्टी जो भूमिका देगी, जो कुछ करने को कहा जाएगा, वो करेंगे। साथ ही साथ राहुल गांधी के चक्रव्यूह वाले बयान पर भी बेहद तीखा हमला किया।

यह भी पढ़ें : Face To Face Madhya Pradesh: एक और गारंटी पूरी, Congress ने घेरा…. सौगात अधूरी, 40 लाख बहनों के अच्छे दिन पर क्यों हो रहा विरोध? 

#SarkarOnIBC24 : रमेश बैस प्रदेश राजनीति में भाजपा ओबीसी का ऐसा चेहरा रहें, जो शुरू से लेकर आखिरी तक अपराजेय रहा। रायपुर लोकसभा सीट से लगातार 7 बार सांसद चुने जाने का उन्होंने जो रिकार्ड बनाया, उस रिकार्ड को शायद ही कोई नेता तोड़ पाए। सक्रिय राजनीति में रहते हुए सांसद की अपराजेय पारी खेलने के बाद आलाकमान ने उन्हें राज्यपाल की भूमिका दी गई। जाहिर है राहुल गांधी पर रमेश बैस के बयान से कई कयास लगने शुरू हो गए हैं। पार्टी उन्हें सक्रिय राजनीति में उतारती है नहीं, ये तो बाद की बात है, लेकिन तीखे तेवर के साथ बयान देकर रमेश बैस ने ये तो साफ कर दिया है कि फिलहाल सक्रिय राजनीति से वो दूर नहीं जा रहे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp