fight over insult to Ambedkar continues

#SarkarOnIBC24: महू में रैली.. तैयारी जारी.. सियासत भारी, अंबेडकर के अपमान पर घमासान जारी

Rahul Gandhi Mhow Visit: मध्यप्रदेश में संविधान के मुद्दे पर MP में कांग्रेस कल बड़ा आंदोलन करने जा रही है, संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर

Edited By :  
Modified Date: January 26, 2025 / 11:41 PM IST
,
Published Date: January 26, 2025 11:41 pm IST

भोपाल: Rahul Gandhi Mhow Visit: मध्यप्रदेश में संविधान के मुद्दे पर MP में कांग्रेस कल बड़ा आंदोलन करने जा रही है, संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली महू में जय बापू जय भीम जय संविधान रैली की आयोजन होने जा रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, अध्यक्ष खरगे समेत पार्टी के दिग्गज नेता रैली में शामिल होंगे। कांग्रेस और बीजेपी में इसे लेकर जुबानी जंग अब और तेज हो गई है।

यह भी पढ़ें: #SarkarOnIBC24: BJP की लिस्ट.. Congress में ट्विस्ट, एक क्लिक में जानें BJP की लिस्ट की बड़ी बातें 

Rahul Gandhi Mhow Visit:  बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के बीच छिड़ी जुबानी जंग यूं ही नही है, बल्कि इसकी एक बड़ी वजह है कांग्रेस की इंदौर के महू में होने जा रही जय बापू जय भीम जय संविधान रैली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत पार्टी के दिग्गज नेत इस रैली में शामिल होने वाले हैं। गणतंत्र दिवस के ठीक अगले दिन होने वाली इस रैली के केंद्र में है भारत का संविधान और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जिसके अपमान का मुद्दा बनाकर कांग्रेस बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है। रैली से पहले ही बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है।

कांग्रेस की रैली को लेकर जहां जुबानी लड़ाई तेज है। वहीं संविधान पर वार-पलटवार भी नहीं थम रहा। गणतंत्र दिवस के मौके पर भोपाल के BJP कार्यालय में पार्टी नेताओं ने संविधान को नमन किया, जिस पर कांग्रेस ने निशाना साधा, तो बीजेपी ने भी पलटवार किया।

यह भी पढ़ें: Global Investors Summit: सीएम यादव ने किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का मुआयना, कहा-मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास में सहयोगी होगा जापान 

Rahul Gandhi Mhow Visit:  कांग्रेस सोमवार को जिस समय इंदौर के महू में जय बापू-जय भीम-जय संविधान रैली करेगी। ठीक उसी समय सीएम मोहन यादव इंदौर में हितग्राही सम्मेलन में शामिल होंगे। ऐसे में इंदौर प्रदेश की सियासत का केंद्र रहेगा। कांग्रेस का दावा है कि उनकी रैली में 2 लाख लोग शामिल होंगे। वहीं बीजेपी सीएम मोहन के कार्यक्रम में 1 लाख लोगों के शामिल होने का दावा कर रही है, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अंबेडकर पर चल रही सियासी लड़ाई आगे क्या मोड़ लेती है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers