भोपाल : Politics In Lokayukta Raid : मध्य प्रदेश के भोपाल में कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश मिला, अब तक की जांच में ये पूरा कैश और सोना RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा का निकला। बीती रात भी लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा के दफ्तर में टाइल्स तोड़कर 2 क्विंटल चांदी जब्त की। मामले पर जांच अपनी जगह है, दूसरी तरफ मुद्दे पर सियासी बयानों से भी माहौल गर्माने लगा है। विपक्ष का कहना है अभी तो बस छोटी मछलियां पकड़ में हैं और ये हाल है। RTO का आरक्षक रहा कोई एक शख्स अकेले इतनी काली कमाई कर ले ये हो नहीं सकता। विपक्ष सवाल उठा रहा है कि इसमें सत्ता पक्ष के किस नेता का हाथ है इसकी जांच होगी? नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने X पोस्ट कर पूछा।
Politics In Lokayukta Raid : नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने X पोस्ट करते हुए लिखा, RTO के पूर्व आरक्षक से घर से मिला भ्रष्टाचार का जखीरा किसका ? कोई भरोसा करेगा कि RTO से VRS लेने वाले आरक्षक के घर से लोकयुक्त को 2.85 करोड़ रूपए कैश, आधा किलो सोना, हीरे के जेवर के अलावा करोड़ों की प्रॉपर्टी के कागजात मिल सकते है ! IT मेंडोरी जंगल में एक कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए कैश पकड़े! CM डॉ मोहन यादव जी जरा पता कीजिए ये जखीरा किसका है। वो कौनसा BJP नेता है जिसका नाम लिया जा रहा है। BJP जिस शुचिता की बात करती है, इस घटना ने उसकी धज्जियां उड़ा दी है!
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के ट्वीट वार पर PWD मंत्री राकेश सिंह ने पलटवार कर तंज कसा। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्ववाई का साहस केवल BJP सरकार ही कर सकती है।