मुंबई : Maharshtra Election 2024 : महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार का शोर भले आज थम गया, लेकिन उससे पहले कांग्रेस और बीजेपी में जबर्दस्त वार पलटवार देखने को मिला। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के ”एक हैं तो सेफ हैं” नारे पर सबसे बड़ा हमला बोला। मुंबई के धारावी री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को मुद्दा बनाते हुए कहा कि सेफ सिर्फ पीएम मोदी, गौतम अडाणी और अमित शाह हैं जबकि नुकसान धारावी की जनता का है। बीजेपी ने भी राहुल गांधी को फेक बताकर पलटवार किया।
Maharshtra Election 2024 : महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जुबानी जंग और वार पलटवार चरम पर पहुंच गया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और उद्योगपति गौतम अडाणी को घेरा। धारावी के री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के जरिए पीएम के एक हैं तो सेफ हैं नारे पर निशाना साधा।
राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक हैं तो सेफ हैं का नारा यूं ही नहीं दिया। बल्कि इसके जरिए खुद को और उद्योगपति गौतम अडाणी को बचाने की मंशा है। राहुल के इस हमले के बाद बीजेपी कहां चुप बैठ सकती थी। राहुल की आरोप को झूठा करार देते हुए बीजेपी ने अपना पोस्टर जारी किया.. जिस पर लिखा था। एक हैं तो सेफ हैं राहुल गांधी फेक हैं। खास बात ये है कि इस पोस्टर में उद्योगपति गौतम अडाणी के साथ अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के कई नेताओं के भी फोटो थे।
Maharshtra Election 2024 : मुंबई का धारावी दरअसल एशिया का सबसे बड़ा स्लम है। जहां 10 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। उद्धव सरकार गिरने के बाद धारावी को री-डेवलप करने का टेंडर अडाणी ग्रुप को मिला था। जिस पर करीब 23 हजार करोड़ रुपए खर्च होने हैं। प्रोजेक्ट पूरा होने पर यहां के लोगों को 350 स्क्वायर फीट एरिया में बने फ्लैट मिलेंगे। महाविकास अघाड़ी ने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया है कि उनकी सरकार बनी तो प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया जाएगा। दूसरी ओर CM एकनाथ शिंदे का आरोप है कि धारावी में लोग बेहद खराब स्थिति में रहते हैं। प्रोजेक्ट रोकने से उनको नुकसान होगा।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धारावी प्रोजेक्ट एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। जहां दांव पर मुंबई की 36 विधानसभा सीटें हैं। उद्धव ठाकरे कई बार ये आरोप लगा चुके हैं कि उनकी सरकार धारावी प्रोजेक्ट अडाणी को देने के लिए ही गिराई गई थी। वोटिंग से 2 दिन पहले इस सियासी ड्रामे ने चुनाव को और दिलचस्प बना दिया है।