attacks and counter-attacks between BJP and Congress In CG

#SarkarOnIBC24 : निष्क्रियता पर सवाल.. सियासी उबाल, BJP-Congress में वार-पलटवार

Raipur South Assembly By-Election 2024: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की ओर जोर आजमाइश जारी है।

Edited By :  
Modified Date: November 3, 2024 / 11:40 PM IST
,
Published Date: November 3, 2024 11:40 pm IST

रायपुर : Raipur South Assembly By-Election 2024: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की ओर जोर आजमाइश जारी है। कांग्रेस जहां लॉ एंड आर्डर और ब्राह्मण वोट को टारगेट करने की जुगत में है और बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी की निष्क्रियता को मुद्दा बना रही है, तो वहीं बीजेपी कांग्रेस के राज में हुए भ्रष्टाचार और साय सरकार में हुए विकास के दम पर वोट मांग रही है। कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में वार पलटवार जारी है। रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव 13 नवंबर को है और नतीजा 23 नवंबर को आने वाला है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : कानून व्यवस्था के नाम.. जारी है संग्राम, कांग्रेस का प्रदर्शन.. BJP का पलटवार 

Raipur South Assembly By-Election 2024: रायपुर दक्षिण उप चुनाव में कांग्रेस लॉ एंड आर्डर, ब्राह्मण को टारगेट करने और BJP प्रत्याशी की निष्क्रियता का मामला उठा कर भाजपा को घेरने की तैयारी में है । इधर भाजपा कांग्रेस के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार , भाजपा सरकार में हुए विकास और 10 महीने में सर्वाधिक वादे पूरे के मुद्दे पर जनता से वोट मांगेगी। हम आपको बता दें कि रायपुर दक्षिण का चुनाव 13 नवंबर को है दो दिन पहले चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस अंतिम 7 दिनों में दोनों ही पार्टी के दिग्गज प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे । क्यों कि ये चुनाव भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा सवाल बन गया है । भारतीय जनता पार्टी अपने 54 के आंकड़े को किसी भी सूरत में कम नहीं करना चाहती । वहीं कांग्रेस रायपुर दक्षिण में भाजपा का मजबूत किला ढहाने की कोशिश में है। कांग्रेस के मुद्दे पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि सुनील सोनी के महापौर के कार्यकाल में शहर का जितना विकास हुआ है उतना कभी नहीं हुआ वे शहर का जाना पहचाना चेहरा है छात्र राजनीति से लेकर सांसद तक का चुनाव उन्होंने लड़ा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers