former CM Bhupesh Baghel ended Chandrapur MLA's fast.

#SarkarOnIBC24 : PM आवास का सवाल.. रेत पर बवाल, पूर्व CM Bhupesh Baghel ने Chandrapur MLA का कराया अनशन खत्म

#SarkarOnIBC24 : छत्तीसगढ़ में रेत के अवैध खनन को लेकर एक बार फिर सियासी घमासान छिड़ गया है। जिसके केंद्र में है पीएम आवास ।

Edited By :  
Modified Date: October 30, 2024 / 10:38 PM IST
,
Published Date: October 30, 2024 10:38 pm IST

रायपुर : #SarkarOnIBC24 : छत्तीसगढ़ में रेत के अवैध खनन को लेकर एक बार फिर सियासी घमासान छिड़ गया है। जिसके केंद्र में है पीएम आवास । कांग्रेस का दावा है कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में हितग्राहियों को निशुल्क रेत उपलब्ध कराने का वादा किया था, लेकिन हितग्राहियों को निशुल्क रेत नहीं मिल पा रही। कांग्रेस ने इसे सियासी मुद्दा बना लिया है। चंद्रपुर से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव इसके विरोध में अनशन पर बैठ गए हैं।

यह भी पढ़ें : CG Ki Baat: शराब अब और सुलभ.. जमकर पियो सब! क्या शराबबंदी केवल सियासी नारा है? देखें रिपोर्ट 

#SarkarOnIBC24 :  सक्ती जिले के चंद्रपुर से ये हैं कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव, जो कलेक्टर कार्यालय के बाहर अनशन पर हैं। उनकी मांग है कि सरकार अपना वादा पूरा करे। पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को निशुल्क रेत उपलब्ध कराई जाए। जिसकी घोषणा वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में की थी। रामकुमार का ये भी आरोप है कि सक्ती के अधिकारी आवास निर्माण के लिए रेत लेकर आ रहे ट्रैक्टर्स पर कार्रवाई कर रहे हैं। जबकि खनन माफिया के डंपर को खुली छूट दे रखी है।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम आवास एक बड़ा मुद्दा था। जिसके चलते कांग्रेस को सत्ता से हाथ धोना पड़ा अब कांग्रेस निशुल्क रेत के वादे के बहाने साय सरकार को घेरने की कोशिश में है। वहीं बीजेपी भी तत्कालीन भूपेश सरकार पर 18 लाख पीएम आवास नहीं बनने देने का ठीकरा फोड़ रही है।

यह भी पढ़ें : Face To Face Madhya Pradesh: नई टीम…टेंशन में पटवारी…असंतोष पड़े न भारी! कांग्रेस की नई टीम को लेकर अंतोष क्यों? 

#SarkarOnIBC24 :  पीएम आवास योजना जब से लॉन्च हुई है। बीजेपी की चुनावी सफलता में अहम भूमिका निभाई है। छत्तीसगढ़ में 5 साल बाद सत्ता में वापसी करने वाली बीजेपी इसे फिर से कैश कराना चाहती है। क्योंकि दिसंबर में पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव है। लिहाजा विपक्ष निशुल्क रेत का मुद्दा उछालकर बीजेपी को घेरने की कोशिश में है। चंद्रपुर विधायक का आमरण अनशन कांग्रेस की उसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers