#SarkarOnIBC24 : ‘पोस्टर वार’..गुटबाजी की बयान! पूर्व MLA Shakuntala Sahu की छिपाई तस्वीर

CG Congress Nyay Yatra: कांग्रेस बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सरकार के खिलाफ न्याय यात्रा निकल रही है, इसी बहाने पार्टी के अंदर पोस्टर वार

  •  
  • Publish Date - September 30, 2024 / 11:32 PM IST,
    Updated On - September 30, 2024 / 11:32 PM IST

रायपुर : CG Congress Nyay Yatra: छत्तीसगढ़ कांग्रेस बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सरकार के खिलाफ न्याय यात्रा निकल रही है, लेकिन इसी बहाने पार्टी के अंदर पोस्टर वार भी जारी है। जिसका चौकाने वाला नजारा बलौदाबाजार में देखने को मिला।

CG Congress Nyay Yatra:  दरअसल कांग्रेस की न्याय यात्रा बलौदाबाजार में पहुंची थी। यात्रा के स्वागत के लिए मच सजाया गया। जिसके फ्लैक्स पर दीपक बैज समेत कांग्रेस के स्थानीय नेताओं की भी तस्वीर थी। इनमें पूर्व विधायक शकुंतला साहू की भी तस्वीर थी। जिसे पहले पेपर और फिर कांग्रेस के झंडे के पीछ छिपाने की कोशिश की गई, लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो दीपक बैज के पहुंचने से चंद मिनटों पहले पूरे पोस्टर को ही निकाल फेंका गया। हालांकि पूर्व विधायक शकुंतला की तश्वीर से किसे एतराज हो सकता है। ये साफ नही हो पाया लेकिन कांग्रेस की न्याय यात्रा से पहले जो सियासी ड्रामा कांग्रेस के मंच पर देखने को मिला उसका ये वीडियो वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेता खुलकर तो कुछ नहीं कर रहे लेकिन दबी जुबान में पार्टी में अंदुरूनी गुटबाजी को स्वीकार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : Haryana के अखाड़े में Congress ने झोंकी ताकत, अग्निवीर, अडानी, किसान और MSP पर BJP को घेरा 

CG Congress Nyay Yatra:  एक तरफ प्रदेश कांग्रेस बीजेपी सरकार में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर 125 किलिमोटर की न्याय यात्रा निकाल रही है, तो वही लोकल स्तर पर जमकर पोस्टर वार जारी है। दरसल आज न्याय यात्रा के तीसरे दिन रोहासी से खरतोरा तक न्याय यात्रा निकाली गई, तीसरे दिन का समापन जीले के आखरी छोर खरतोरा चौक में होना था, दीपक बैज के आने से पहले बाकायदा मंच सजाया गया जिस मंच में समापन का कार्यक्रम रखा गया था उसी मंच पर एक बड़ा फ्लैक्स कांग्रेस के बड़े नेताओं सेमेत जिला और विधान सभा स्तर के नेताओ की तश्वीर लगी थी, उन तश्वीरो में एक तस्वीर कसडोल विधानसभा के पूर्व विधायक शकुंतला साहू का भी था, कुछ देर बाद शकुंतला के तश्वीर पर पहले तो पेपर से ढक दिया गया, फिर कुछ देर बाद कांग्रेस के झंडे से तश्वीर को कवर कर दिया गया, दीपक बैज के मंच में आने से थी चंद मिनट पहले पूरे पोस्टर को ही निकाल के फेक दिया गया। हालांकि शकुंतला के तश्वीर से किसको एतराज है ये साफ नही हो पाया, लेकिन दिनदहाड़े कांग्रेस का ये फुट उजागर जरूर होते नजर आया। वही इस मामले पर कांग्रेस की तरफ से किसी ने कोई प्रतिक्रिया नही दी, लेकिन विपक्ष को कांग्रेस के खिलाफ एक और मसाला जरूर मिल गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp