Ramesh Bais Will Return To CG Politics?

#SarkarOnIBC24 : रमेश बैस को राज्यपाल पद से हटाने पर सियासत गरमाई, भाजपा-कांग्रेस के बीच नई लड़ाई

#SarkarOnIBC24 : छत्तीसगढ़ के कद्दावर बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।

Edited By :  
Modified Date: July 28, 2024 / 11:02 PM IST
,
Published Date: July 28, 2024 11:02 pm IST

रायपुर : #SarkarOnIBC24 : छत्तीसगढ़ के कद्दावर बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। कोई उनके सक्रिय राजनीति में लौटने के कयास लगा रहा है तो कोई राज्यसभा भेजे जाने के। महाराष्ट्र के नए राज्यपाल की नियुक्ति के बाद बैस के सियासी भविष्य को लेकर कई तरह के सवाल है।कहा ये भी जा रहा है कि बीजेपी नेतृत्व संगठन में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे सकता है। हालांकि पार्टी ने इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।

#SarkarOnIBC24 :  रमेश बैस रायपुर लोकसभा सीट से 8 बार सांसद रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ बीजेपी में उनके कद का फिलहाल कोई नेता नहीं है। दूसरी ओर रमेश बैस की छत्तीसगढ़ वापसी पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस एक तरफ जहां केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ की उपेक्षा का आरोप लगा रही है। वहीं छत्तीसगढ़ बीजेपी में गुटबाजी की बात कह रही है। दूसरी ओर बीजेपी ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp