#SarkarOnIBC24 : ‘अंबेडकर’ के नाम पर गरमाई सियासत, ‘अंबेडकर’ पर कौन सच्चा, कौन झूठा?

BJP Vs Congress On Ambedkar : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में डॉ. अंबेडकर पर दिए बयान पर संसद से लेकर सड़क तक जमकर सियासी घमासान छिड़ा।

  •  
  • Publish Date - December 18, 2024 / 11:10 PM IST,
    Updated On - December 18, 2024 / 11:10 PM IST

नई दिल्ली : BJP Vs Congress On Ambedkar : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में डॉ. अंबेडकर पर दिए बयान पर संसद से लेकर सड़क तक जमकर सियासी घमासान छिड़ा। कांग्रेस ने शाह पर डॉ अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया, तो बीजेपी ने भी शाह के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया। बाद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद सामने आए और कांग्रेस के आरोपों के प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब दिए। शाह ने कहा कि बीजेपी जनसंघ के समय से ही बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलती आई है।

यह भी पढ़ें : CG Ki Baat: हिंसा की पैरवी खुलेआम..महिला MLA पर छिड़ा संग्राम, उत्तरी जांगड़े ने बलौदाबाजार कांड दोहराने की चेतावनी क्यों दी?

BJP Vs Congress On Ambedkar :  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मंगलवार को राज्यसभा में बाबा साहेब अंबेडकर को दिए बयान के बाद संसद के अंदर और बाहर जमकर सियासी घमासान छिड़ा रहा। कांग्रेस ने जहां शाह पर डॉक्टर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया, तो बीजेपी ने शाह के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कांग्रेस पर डॉक्टर अंबेडकर का अपमान करने, नेहरु कैबिनेट से इस्तीफा देने की याद दिलाई, तो गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के आरोपों के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सिलसिलेवार ढंग से आरोपों की बौछार की। इस दौरान शाह ने कहा कि राज्यसभा के उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, जिसकी वो निंदा करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि – लोकसभा चुनाव के दौरान भी उनके बयान को AI से एडिट किया गया। शाह ने कहा कि जनसंघ से लेकर बीजेपी डॉ अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलती आई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp