नई दिल्ली : Kailash Gahlot Join BJP : एक दिन पहले ही आप से किनारा करने वाले कैलाश गहलोत आज औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गए। दिल्ली में विधानसभा चुनाव दस्तक दे रहा है, ऐसे में अरविंद केजरीवाल के बेहद भरोसेमंद और सरकार में मंत्री रहे गहलोत का बीजेपी में शामिल होने से दिल्ली की सियासत में भूचाल आया हुआ है।
वो जो कल तक हां में हां करता था मेरी
आज तो वो भी…नहीं…पर आ गया है…
Kailash Gahlot Join BJP : कभी अपने ख़ास सिपहसालार रहे कैलाश गहलोत के गले में बीजेपी का पट्टा देख कर अरविंद केजरीवाल आज यही सोच रहे होंगे। ऐन चुनाव से पहले दिल्ली की आप सरकार के मंत्री गहलोत ने ना सिर्फ़ सरकार से बल्कि पार्टी से भी नाता तोड़कर, बीजेपी से रिश्ता जोड़ लिया।
2020 में तीसरी बार दिल्ली के सिंहासन पर काबिज होने वाली आप ने इस कार्यकाल में अपना तीसरा मंत्री गंवाया है। पहले राजेंद्र गौतम इस्तीफा देकर कांग्रेस में गए और फिर लोकसभा चुनाव से पहले राजकुमार आनंद भी पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हुए थे। अब गहलोत ने भी झटका दे दिया।
Kailash Gahlot Join BJP : कैलाश गहलोत का ये झटका पूरे 440 वोल्ट का है। क्योंकि मनीष सिसौदिया और सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद केजरीवाल ने सबसे बड़ी जिम्मेदारी गहलोत को ही सौंपी थी। दिल्ली सरकार का बजट बतौर वित्त मंत्री गहलोत ने ही पेश किया था। बताया जाता है कि मौजूदा सीएम आतिशी को पहले गहलोत से लेकर विभाग दिया जाना और फिर मुख्यमंत्री बनाया जाना ऐसी वजहें बनीं। जिसने गहलोत का दिल दुखा दिया और उसी का नतीजा है कि गहलोत ने भी केजरीवाल को चुनाव से पहले बड़ा दर्द दे दिया।