रायपुर : #SarkarOnIBC24 : मानसून सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ में कृषि मंडी संशोधन विधेयक पारित हो गया। विधेयक के पक्ष में 47 जबकि विपक्ष में 27 मत पड़े। सदन के भीतर विपक्ष नंबर गेम में भले पिछड गया हो, लेकिन सदन के बाहर इस मामले को लेकर सरकार को घेरने की पूरी रणनीति बना ली है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने ऐलान किया है कि कृषि संसोधन बिल पर कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। ये बिल चंद उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया है। इसलिए कांग्रेस इस बिल की सच्चाई जनता को बताने सड़क पर उतरेगी। वहीं बीजेपी कांग्रेस के इस कदम को सिर्फ राजनीति से प्रेरित करार दे रही है।