Political fight over 'Mandi Act', Congress will hit the streets, BJP taunts...

#SarkarOnIBC24 : ‘मंडी एक्ट’ पर सियासी फाइट, सड़क पर उतरेगी Congress, BJP का तंज..

#SarkarOnIBC24 : मानसून सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ में कृषि मंडी संशोधन विधेयक पारित हो गया। विधेयक के पक्ष में 47 जबकि विपक्ष में 27 मत पड़े।

Edited By :  
Modified Date: July 27, 2024 / 11:18 PM IST
,
Published Date: July 27, 2024 11:18 pm IST

रायपुर : #SarkarOnIBC24 : मानसून सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ में कृषि मंडी संशोधन विधेयक पारित हो गया। विधेयक के पक्ष में 47 जबकि विपक्ष में 27 मत पड़े। सदन के भीतर विपक्ष नंबर गेम में भले पिछड गया हो, लेकिन सदन के बाहर इस मामले को लेकर सरकार को घेरने की पूरी रणनीति बना ली है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने ऐलान किया है कि कृषि संसोधन बिल पर कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। ये बिल चंद उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया है। इसलिए कांग्रेस इस बिल की सच्चाई जनता को बताने सड़क पर उतरेगी। वहीं बीजेपी कांग्रेस के इस कदम को सिर्फ राजनीति से प्रेरित करार दे रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers