रायपुरः Parties’ preparations for counting of votes are in full swing देशभर के साथ ही छत्तीसगढ़ के 11 सीटों में 4 जून को नतीजे आने वाले हैं। मतगणना को लेकर राजनीतिक पार्टी तैयारी में जुटी हुई है। एजेंट के साथ ही अब मंत्रियों को भी जिम्मेदारी गई है। मतगणना को लेकर राजनीतिक पार्टियों की प्लानिंग क्या है, जानते हैं इस खबर के जरिए
Parties’ preparations for counting of votes are in full swing : 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर राजनीतिक पार्टियों में प्लानिंग का दौर जारी है। एजेंट के साथ ही कार्यकर्ताओ को तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश स्तर पर भी राजनीतिक पार्टी मतगणना पर पूरी नजर रखेगी। इसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने प्रदेश कार्यालय में वार रूम भी तैयार किया है. जहां से सभी मतगणना स्थलों की रिपोर्ट एकत्र की जाएगी। वही विवाद की स्थिति होने पर भी वार रूम को पूरी जानकारी दी जाएगी। मतगणना को लेकर बीजेपी मंत्रियों को भी जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश के मंत्री मतगणना स्थल की निगरानी करते नजर आएंगे। राजनांदगांव की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को दी गई है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर में, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम सरगुजा में, मंत्री केदार कश्यप बस्तर में, मंत्री टँकराम वर्मा दुर्ग लोकसभा में, ओपी चौधरी रायगढ़ में, लखनलाल देवांगन और श्याम बिहारी जायसवाल कोरबा में मुस्तैद रहेंगे। सांसद सुनील सोनी रायपुर लोकसभा की काउंटिंग पर नजर रखेंगे।
कांग्रेस ने भी काउंटिंग की तैयारी पूरी कर ली है । एजेंटों के साथ ही मतगणना एजेंट, आरओ की सूची भी तैयार कर ली गई है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी 11 लोकसभा सीट पर लगातार बैठक कर जानकारी दी गई है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने काउंटिंग एजेंट को चुनाव परिणाम आते तक टेबल नहीं छोड़ने के निर्देश दिए हैं तो वहीं कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को एक-एक वोट पर नजर रखने को कहा है।