Nomination of Congress's mayor candidate in Dhamtari cancelled

#SarkarOnIBC24: Dhamtari में Congress के Mayor प्रत्याशी का नामांकन निरस्त, चुनाव से पहले Congress में कलह!

CG Nagriya Nikay Chunav 2025: धमतरी में कांग्रेस के मेयर कैंडिडेट विजय गोलछा का नामांकन निरस्त होने पर कांग्रेस-बीजेपी के बीच वार-पलटवार की

Edited By :  
Modified Date: January 31, 2025 / 11:49 PM IST
,
Published Date: January 31, 2025 11:49 pm IST

रायपुर: CG Nagriya Nikay Chunav 2025: धमतरी में कांग्रेस के मेयर कैंडिडेट विजय गोलछा का नामांकन निरस्त होने पर कांग्रेस-बीजेपी के बीच वार-पलटवार की जंग जारी है, तो दूसरी ओर टिकट वितरण से नाराज कार्यकर्ताओं के इस्तीफे और बगावत से सियासी गलियारे में हलचल मची हुई है। शहर सरकार जंग को लेकर क्या है नया ट्विस्ट।

छत्तीसगढ़ में निकाय की जंग में दर दिन नए ट्विस्ट और क्लाइमेक्स आ रहे हैं। धमतरी में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन निरस्त होने के बाद सूबे का सियासी पारा हाई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने गुरुवार को भले ही NOC ना होने के चलते नामांकन निरस्त किया हो, लेकिन कांग्रेस इसका कसूरवार बीजेपी को ठहरा रही है। गुरुवार देर रात कांग्रेस ने डैमेज कंट्रोल करने लिए PCC चीफ दीपक बैज की अध्यक्षता में बैठक बुलाई और धमतरी में मेयर प्रत्याशी को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। धमतरी की टेंशन से कांग्रेस उबरी भी नहीं थी कि, देर रात रायपुर स्थित राजीव भवन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी इस्तीफा देने पहुंचे और दीपक बैज से मुलाकात कर अपनी नाराजगी जाहिर की।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24: निकाय इलेक्शन, BJP का कार्यकर्ता सम्मेलन, जीत के दावे, वार पलटवार.. छिड़ी रार 

CG Nagriya Nikay Chunav 2025:  इधर शनिवार को कांग्रेस नेताओं ने धमतरी मामले पर राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने, बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया।

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस में परिवारवाद और पैसा चलने का आरोप लगाया और कहा कि- कांग्रेस अपनी विफलता का ठीकरा भाजपा पर फोड़ती है।

कांग्रेस भले बीजेपी पर आरोप लगाए..लेकिन सच है कि चुनाव से पहले उसके घर में टिकट को लेकर जबरदस्त कलह मची हुई है। इस्तीफे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, हालांकि कार्यकर्ताओं के इस्तीफे और बगावत को लेकर PCC चीफ दीपक बैज दो टूक एक्शन लेने की बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Janta Congress Chhattisgarh: जोगी कांग्रेस ने दिया कांग्रेस को समर्थन.. निकाय चुनाव के लिए PCC चीफ को लिखा पत्र, कहा, साम्प्रदायिक ताकतों को…

CG Nagriya Nikay Chunav 2025:  वैसे टिकट बंटवारे के साइडइफेक्ट से बीजेपी भी अनछुई नहीं रही..गुरुवार को सुकमा में BJP के बागी अध्यक्ष प्रत्याशी लच्छू राम के समर्थन में 100 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने BJP को BYE..BYE कह दिया।

यानी जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है..टिकट को लेकर दोनों खेमे में खलबली मची है। ऐसे में चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों के सामने बड़ी चुनौती अपनों की नाराजगी को दूर करने की है, जो इसमें सफल होगा..उसकी चुनावी वैतरणी पार लगेगी।