रायपुर : CG Urban Body Elections 2024: पंचायत और निकाय चुनाव यूं तो लोकसभा और विधानसभा की तुलना में छोटे स्तर का चुनाव माना जाता है, लेकिन यही वो चुनाव है। जिसमें स्थानीय मुद्दों पर बात होती है। आम लोगों की बिजली, सड़क, और पानी की बेहतर सुविधा के दावे किए जाते है। सांसद और विधायक की तुलना में पार्षद से ही लोगों की ज्यादा उम्मीदे होती है। यही वो फैक्टर है जो लोगों में निकाय चुनाव के प्रति दिलचस्पी जगाने में अहम भूमिका निभाता है। निकाय चुनाव किसी भी नेता के लिए सियासत की पहली सीढ़ी की तरह भी है। जिसके लिए रायपुर में दावेदारों की फौज खड़ी हो गई है।
CG Urban Body Elections 2024: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने की चर्चाओं के बीच, बीजेपी और कांग्रेस ने चुनावी दंगल में उतरने की तैयारी तेज कर दी है।इसी बीच महापौर के पद के लिए दावेदारों के नाम भी सामने आने शुरू हो गए हैं।
बात रायपुर नगर निगम की करें तो बीजेपी से प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री और विधायक राजेश मूणत, प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता के अलावा कई बार से पार्षद चुने जा रहे सूर्यकांत राठौर , मीनल चौबे , मनोज वर्मा , प्रमोद साहू, मृत्युंजय दुबे भी अपनी दावेदारी कर रहे हैं, तो दूसरी ओर कांग्रेस से प्रमोद दुबे, मौजूदा महापौर एजाज ढेबर के साथ-साथ पार्षद समीर अख्तर, सतनाम पनर , नागभूषण राव और श्रीकुमार मेनन के नाम सामने आ रहे हैं।
CG Urban Body Elections 2024:दिलचस्प बात ये है कि अभी आरक्षण का रोस्टर ही तय नहीं हुआ है। बावजूद इसके दोनों दलों के दिग्गज अपनी-अपनी दावेदारी मजबूत करने में लगे हैं। इस पर सियासी बयानबाजी भी तेज है।
साफ है बीजेपी का जोश विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली शानदार जीत से हाई है, लेकिन पंचायत और निकाय चुनाव की असली जंग चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही शुरू होगी। तब तक कांग्रेस और बीजेपी के दावेदारों में पार्टी टिकट की रेस और आरोप-प्रत्यारोप की नूराकुश्ती से सियासी टेम्प्रेचर हाई बना रहेगा।