भोपाल : Mohan Cabinet Meeting : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मोहन कैबिनेट की बैठक में अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि 10 अगस्त को लाडली बहनों के खाते में योजना की राशि ट्रांसफर की जाएगी। जल्द ही प्रदेश में सायबर तहसील शुरू की जाएगी और कैबिनेट के कामकाज को पेपरलेस बनाया जाएगा। आदिवासी छात्रावासों की सुविधाओं को अपग्रेड करने के लिए टीम बनाई गई है। वित्त विभाग की दो संस्थाओं को मिलाकर MPU का गठन किया गया है। बजट के समय किन-किन सावधानियों का ध्यान रखना है इसका निर्णय वित्त विभाग का MPU लेगा।
Mohan Cabinet Meeting : जल्द सायबर तहसील शुरू करने का फैसला हुआ निर्णय…
कैबिनेट को भी पेपरलेस बनाने की दिशा में फैसला…
10 अगस्त को लाडली बहनों के खाते में जमा होगी राशि…
आदिवासी छात्रावासों की सुविधाओं को अपग्रेड करने बनाई गई टीम…
वित्त विभाग की दो संस्थाओं को मिलाकर MPU गठन
बजट के समय क्या क्या सावधानियां रखना है इसका निर्णय वित्त विभाग का MPU करेगा