Sai Cabinet Ke Faisle/ Image Credit: IBC24
रायपुर: Sai Cabinet Ke Faisle: शनिवार को विधानसभा के बजट सत्र से पहले साय कैबिनेट ने बैठक कर कई अहम फैसलों को मंजूरी दी है। छत्तीसगढ़ के बजट सत्र से पहले साय कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 2025-26 के बजट सत्र के लिए राज्यपाल के अभिभाषण को मंजूरी दी गई। छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक के साथ ही लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक के प्रारूप का अनुमोदन, तो धान खरीदी के बकाया 33 सौ करोड़ रु का भुगतान करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ बीज निगम अब केवल पंजीकृत किसानों से ही बीज खरीदेगा। इस पर भी मुहर लगी है, साथ ही कैबिनेट ने भारतीय स्टांप अधिनियम 1899 विधेयक के प्रारूप का भी अनुमोदन किया।
यह भी पढ़ें: #SarkarOnIBC24: GIS का PM Modi करेंगे उद्घाटन, समिट के लिए एक्शन में मोहन सरकार
Sai Cabinet Ke Faisle: बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र को लेकर भी रणनीति बनी। इस बार बजट सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगा जिसमें कुल 17 बैठकें प्रस्तावित है। इस दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे।
सोमवार से शुरू होने जा रहे बजट सत्र काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी बजट सत्र से पहले अपनी योजनाओं और नीतियों को लेकर आक्रामक है, तो विपक्ष सरकार ने भी हर मोर्चे पर घेरने की तैयारी कर ली है।