रायपुर : Mahtari Vandana Yojana : महतारी वंदन योजना को लेकर आज जो खुलासा हुआ उसने हर किसी को हैरान कर दिया। क्या आप यकीन करेंगे महतारी वंदन योजना में एक फर्जीवाड़ा हुआ है और इसके केंद्र में है बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोनी। दरअसल सनी लियोन का नाम छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना में हुए फर्जीवाड़ा से जुड़ा है। लेकिन इस फर्जीवाड़े का सनी लियोन से कोई लेना-देना नहीं है। तो आखिर क्या है पूरा मामला…और क्यों चर्चा में है सनी लियोन का नाम।
Mahtari Vandana Yojana : सनी लियोन को भी छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना के तहत हर माह एक हजार रुपए मिल रहा है। ये कारनामा हुआ है बस्तर जिले में, जहां के ताल्लूर गांव में महतारी वंदन योजना के तहत सनी लियोन पति जानी सिंस के नाम से हर माह 1000 रुपए की राशि निकाली जा रही है। चूंकि सनी लियोनी और जानी सिंस का वास्ता पोर्न फिल्म इंडस्ट्रीज से रहा है लिहाजा इस खबर को वायरल होते देर नहीं लगी। इस बात की बकायदा लिखित सूचना पोर्टल के जरिए सनी लियोन को दी जा रही है कि, आपको महतारी वंदन योजना की राशि रुपए 1000 रु खाता क्रमांकXXXXX76531 में अंतरित की गई।
मार्च 2024 से लगातार दस माह तक हर माह 1 हजार रुपए खाते में ट्रांसफर होते रहे। हैरानी की बात ये है कि इस भुगतान का बकायदा आंगनबाड़ी और सुपरवाइजर की ओर से सत्यापन भी किया गया। इस गोलमाल की खबर वायरल हुई तो सियासी बवाल मचना लाजिमी था।
ये सननसीखेज गोलमाल छत्तीसगढ़ सरकार की फ्लैगशिप योजना से जुड़ा था, लिहाजा भाजपा ने गलती तो मानी लेकिन वो कांग्रेस को कोसने से भी नहीं चूकी।
मामला तूल पकड़ा तो प्रशासन भी हरकत में आया। कलेक्टर ने संबंधित बैंक खाते को सीज करके रकम वसूली करते हुए दोषियों के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दे दिए।
Mahtari Vandana Yojana : शुरुआती जांच में पता चला है कि सनी लियोनी का पंजीयन MVY006535575 क्रमांक के तहत किया गया है और हर माह 1 हजार रुपए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता क्रमांक 32039176531 में ट्रांसफर किए जा रहे थे। इस खाते को खोलने के लिए जिस आधार कार्ड का इस्तेमाल किया गया है वो किसी वीरेंद्र कुमार जोशी नाम के शख्स का है।
बहरहाल इस गोलमाल से हुई फजीहत के बाद प्रशासन ने जांच तो शुरू कर दी है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि जब महतारी वंदन योजना के आवेदन के लिए जन्म प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ, राशन कार्ड, पति का आधार कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक जैसे तमाम दस्तावेज मांगे जाते हैं, तो ऐसी स्थिति में सनी लियोन के नाम से खाता कैसे खुल गया? चूंकि ये फर्जीवाड़ा सनी लियोन जैसी चर्चित हस्ती के नाम से जुड़ा था तो ये चर्चा में आ गया, लेकिन सामान्य नाम वाले ना जाने कितने फर्जी हितग्राहियों के खाते में हर माह लाखों रुपए ट्रांसफर हो रहे होंगे इसका खुलासा होना बाकी है।
Follow us on your favorite platform: