Maharashtra New CM

#SarkarOnIBC24 : फिर महायुति सरकार, ‘फॉर्मूला’ तैयार, महाराष्ट्र में होगा BJP का CM

Maharashtra CM News : महाराष्ट्र में कौन होगा मुख्यमंत्री ये तो बस कुछ दिनों में पता चल जाएगा, लेकिन CM एकनाथ शिंदे ने इशारों-इशारों में CM फेस से पर्दा उठा दिया है

Edited By :   Modified Date:  November 27, 2024 / 11:34 PM IST, Published Date : November 27, 2024/11:34 pm IST

मुंबई : Maharashtra CM News : महाराष्ट्र में कौन होगा मुख्यमंत्री ये तो बस कुछ दिनों में पता चल जाएगा, लेकिन CM एकनाथ शिंदे ने इशारों-इशारों में CM फेस से पर्दा उठा दिया है और फिर एक बार महायुति सरकार का ऐलान करते हुए गठबंधन में ऑल इज वेल होने की बात कह रहे हैं। वैसे ये पर्दा तो जरुर उठा लेकिन इसके साथ ही सियासी टेम्प्रेचर जरुर बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : निकाय चुनाव पर छिड़ी जंग, BJP या Congress किसमें कितना दम? 

Maharashtra CM News : महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत के बाद CM फेस को लेकर जारी सस्पेंस खत्म होता दिखाई दे रहा है। वैसे अभी महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसका ऑफिशियल ऐलान तो नहीं हुआ है, लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इशारों इशारों में ये क्लियर कर दिया है कि अब महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी बीजेपी के खाते में जाने वाली है। शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ढाई साल के अपने कार्यकाल में बीजेपी का बेहतर सपोर्ट मिलने की बात कही और विकास के कामों को गिनाते हुए खुद को कॉमन मैन बताया, तो वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के फैसले के साथ खड़े होने की बात कही।

एक ओर सीएम एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के सीएम फेस को लेकर अपनी ओर से हरी झंडी दिखा दी है, तो दूसरी ओर शिवसेना उद्धव गुट के नेता महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर तंज कस रहे हैं और महायुति पर सत्ता के भूखे होने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने CM शिंदे का आभार जताया और CM फेस को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के फैसले को स्वीकार करने की बात कही।

यह भी पढ़ें : Face To Face Madhya Pradesh : अजान.. सम्मान.. ‘सियासी ज्ञान’.. माननीय को पड़ गया महंगा! 

Maharashtra CM News : महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत मिलने के बाद बीजेपी, शिवसेना शिंदे और अजित पवार तीनों दलों के कार्यकर्ता अपना-अपना CM बनाने की मांग कर रहे थे, लेकिन सीएम शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद तस्वीर एकदम साफ हो गई है कि महाराष्ट्र में अब बीजेपी का ही मुख्यमंत्री बनेगा। शिंदे का बयान ठीक वैसे ही है जैसे ढाई साल पहले देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp