Mahavikas Aghadi's crushing defeat In Maharashtra

#SarakarOnIBC24 : महाविकास अघाड़ी की करारी शिकस्त, हार के पीछे के क्या है इनसाइड स्टोरी?

Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र के दंगल की तस्वीर एकदम साफ हो चुकी है और इस बार शायद BJP वाले महायुति ने भी कल्पना नहीं की होगी

Edited By :  
Modified Date: November 23, 2024 / 11:15 PM IST
,
Published Date: November 23, 2024 11:15 pm IST

मुंबई : Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र के दंगल की तस्वीर एकदम साफ हो चुकी है और इस बार शायद BJP वाले महायुति ने भी कल्पना नहीं की होगी कि – उसे जनता बहुमत की आंधी नहीं बल्कि सुनामी वाला जनादेश सुनाने वाली है। महाराष्ट्र में दोहरा शतक लगाने के बाद महायुति में जश्नबाजी जारी है। CM शिंदे, और दोनों डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार जीत के लिए एक दूसरे की पीठ थपथपाते और मिठाई खिलाते हुए दिखे।

यह भी पढ़ें : #SarakarOnIBC24 : खेल गया ‘विजयपुर’, जीत रह गई दूर, एक हार… कई सवाल, BJP से चूक कहां? 

Maharashtra Election Result: ढोल नगाड़ों की थाप पर जीत का जश्न विक्ट्री साइन और जीत की जश्न मनाते कार्यकर्ता चाहे CM शिंदे का घर हो या डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस का आवास हो या अजित पवार के समर्थकों में खुशी की लहर महाराष्ट्र में महायुति की जीत की एकतरफा आई आंधी ने महाविकास अघाड़ी को करारी शिकस्त दी है। 288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति को 200 से ज्यादा सीट मिली। वहीं महाविकास अघाड़ी 60 से कम सीटों पर सिमट गई। बंपर जीत के बाद महायुति के तीन बड़े चेहरे देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेस कर जनता का धन्यवाद किया।

महायुति की प्रचंड जीत के पीछे की वजह को टटोलें तो बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के बाद हिंदुत्व के मुद्दे पर जमकर बैटिंग की। साथ ही वीर सावरकर, बाला साहेब ठाकरे और मराठी अस्मिता को अपना चुनावी हथियार बनाया। PM मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह, CM योगी, देवेंद्र फडणवीस और CM शिंदे ने हिंदुत्व पर आक्रामक रुख अपनाया और अपनी सभी चुनावी सभाओं में महाविकास अघाड़ी की घेराबंदी की।

जुलाई 2024 में शुरु हुई लाडकी बहन योजना ने सबसे बड़े गेमचेंजर के तौर पर अपनी भूमिका निभाई। प्रदेश की 2.5 करोड़ से अधिक महिलाओं के खातों में हर महीने जाने वाले 15OO रुपए को 2100 करने के वादे ने चुनावी हवा को महायुति के फेवर में कर दिया चुनाव आयोग के मुताबिक पहली बार हुआ है जब महाराष्ट्र चुनाव में 3 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने मतदान किया है। माना जा रहा है कि महिलाओं ने महायुति के पक्ष में बंपर वोटिंग की। जिसका नतीजा सबके सामने हैं। जीत के बाद महायुति के नेता जीत का श्रेय पीएम मोदी और महाराष्ट्र सरकार को दिया .तो दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी ने जनादेश को स्वीकार किया।

यह भी पढ़ें : CG Ki Baat: 8वीं बार जीत जबरदस्त..Congress को फिर क्यों शिकस्त? रायपुर दक्षिण में बीजेपी की लगातार 8वीं जीत के मायने क्या हैं ? 

Maharashtra Election Result: एक तरफ महायुति जीत को लेकर उत्साहित है तो दूसरी तरफ अब सीएम फेस को लेकर खींचतान भी शुरू हो गई है। हर खेमा अपना सीएम बनाने के लिए दावा पेश कर रहा है। इस बीच डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस ने साफ कर दिया किया कि सीएम फेस को लेकर कहीं कोई अनबन नहीं है।

खैर महाराष्ट्र में सीएम फेस किस पार्टी का होगा। इसका फैसला तो जब होगा तब होगा, लेकिन शिंदे सरकार का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा। ऐसे में महायुति गठबंधन को तीन दिन के भीतर सीएम का शपथ ग्रहण कराना होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers