रायपुर: Kawasi Lakhma Arrested: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश जब तीसरी बार ED की पूछताछ के लिए पहुंचे तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि कवासी लखमा अब वापस घर नहीं लौट पाएंगे। ED ने कुछ घंटे चली पूछताछ में बाद कवासी लखमा को करीब 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाला केस में गिरफ्तार कर लिया। लखमा ने गिरफ्तारी के बाद खुद को निर्दोंश बताया।
ED ने दरअसल 28 दिसंबर को लखमा उनके बेटे हरीश समेत कुछ सहयोगियों के घर-दफ्तर पर छापा मारा था, जिसके बाद ED ने शराब घोटाले में कमीशन लेने के अहम सबूत मिलने का दावा किया था। ED ने इसी को लेकर 2 बार लखमा से 8-8 पूछताछ की थी। लखना ने तब खुद के अनपढ़ होने का हवाला दिया था और इसका ठीकरा अधिकारियों पर फोड़ा था। उधर ED की इस कार्रवाई से छत्तीसगढ़ की सियासत में खलबली मच गई, कांग्रेस ने लखमा के प्रति एकजुटता दिखाई।
Kawasi Lakhma Arrested: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने X पोस्ट में लिखा, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक कवासी लखमा जी की गिरफ़्तारी बदले की भावना से की गई कार्रवाई है। केंद्र सरकार में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर ED कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साज़िश रच रही है। पूरी कांग्रेस पार्टी कवासी लखमा जी के साथ खड़ी है।
Kawasi Lakhma Arrested: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी X पोस्ट में लिखा विपक्ष के नेताओं को फंसाना और उन पर जबरन दबाव बनाना भाजपा के गंदे खेल ने सरकारी संस्थाओं और जांच एजेंसियों की निष्पक्षता और काबिलियत पर से देश का विश्वास खत्म कर दिया है। इस संघर्ष के समय में हमारे साथी, कांग्रेस नेता कवासी लखमा जी के साथ खड़े हैं। साफ है कांग्रेस नेता कवासी लखमा की गिरफ्तारी के खिलाफ एकजुट हैं और बीजेपी पर हमलावर, जिस पर बीजेपी ने भी पलटवार किया।
ED ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर पंडरी स्थित विशेष कोर्ट में पेश किया। ED ने लखमा की ज्यूडिश्यल रिमांड के लिए आवेदन दिया। साफ है लखमा अब कानून की गिरफ्त में पूरी तरह आ चुके हैं। जिस पर सियासत गर्म है और आने वाले दिनों में भी कांग्रेस और बीजेपी में इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर और तेज होने वाला है।