#SarkarOnIBC24 : जमानत मिलने के बाद भी जेल में रहेंगे केजरीवाल, क्या करना पड़ेगा और इंतजार

#SarkarOnIBC24 : शराब नीति घोटाले में अरविंद केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। लेकिन केजरीवाल अब भी जेल

  •  
  • Publish Date - July 12, 2024 / 10:54 PM IST,
    Updated On - July 12, 2024 / 10:55 PM IST

नई दिल्ली : #SarkarOnIBC24 : दिल्ली शराब घोटाले मामले में आज अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ी राहत मिली है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी लेकिन अब भी केजरीवाल जेल में ही रहेंगे। आप सोच रहे होंगे कैसे?

आज सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली शराब नीति घोटाले में अरविंद केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। लेकिन केजरीवाल अब भी जेल में ही रहेंगे। क्योंकि भ्रष्टाचार के मामले में केजरीवाल अब भी CBI के न्यायिक हिरासत में हैं। यानी मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत मिलने के बाद भी केजरीवाल अब भी जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : अमरवाड़ा उपचुनाव या सियासी संदेश? खिलेगा कमल या वजूद कायम रख पाएगी कांग्रेस 

सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस संजीव खन्ना बेंच ने सुनवाई करते हुए कहा कि

1. केवल पूछताछ के आधार पर किसी को अरेस्ट करने की अनुमति नहीं मिल सकती।

2. केजरीवाल 90 दिन से जेल मे इसलिए उन्हें अंतिम जमानत पर रिहा किया जाए।

3.अगर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच चाहे तो इसमें बदलाव कर सकती है।

4. CM रहना है या नहीं केजरीवाल खुद तय करें।

5. अंतरिम रिहाई की अवधि के दौरान केजरीवाल, CM कार्यालय और दिल्ली सचिवालय नहीं जाएंगे।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : संविधान पर फिर छिड़ा संग्राम, ‘संविधान हत्या दिवस’ पर शुरू हुई बहसबाजी, विपक्ष कर रहा सवाल 

सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी में उत्साह दिख रहा है। आप के नेता कह रहे हैं कि जल्द ही केजरीवाल को CBI वाले मामले में भी जमानत मिल जाएगी। आप नेताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत से यह साबित होता है कि आबकारी नीति केस उनके खिलाफ भाजपा की साजिश है। हर अदालत ने केजरीवाल के खिलाफ भाजपा की साजिश को उजागर किया है।

दरअसल दिल्ली शराब घोटाला केस में CBI की एंट्री तब हुई थी जब ED के ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की जमानत पर रोक लगाई थी और 26 जून को CBI ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। इसी मामले में अब केजरीवाल को जमानत मिलने का इंतजार है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कब केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे या फिर उनको लंबा इंतजार करना होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp