भोपाल : #SarkarOnIBC24 : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। जीतू पटवारी ने बीजेपी पर प्रशासन की मदद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दमन का आरोप लगाया। बीजेपी नेताओं पर जमीनों को खुर्द-बुर्द करने और कानून के उल्लंघन के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मुस्तैदी से लेकर न्यायालय तक जाने की बात कही। जबलपुर में हुई इन्वेस्टर समिट को कर्ज लेकर इवेंट के नाम पर प्रचार का जरिया बताते हुए प्रायवेट सेक्टर में रोजगार पर भी सवाल उठाए।
#SarkarOnIBC24 : पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा में उज्जैन में दुकान संचालकों का नाम दुकान के बाहर नाम लिखवाने पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि, हमारे कई महापुरुषों ने भेदभाव के ख़िलाफ़ छुआछूत के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी। यह मैसेज क्या है नाम लिखवाने का यह भेदभाव का मैसेज है। जो नियम है क़ानून है उसमे यह होगा कि प्रोपराइटर का नाम दुकान के बाहर होना चाहिए, यही सब नियमों को देखकर क़ानून बनाया गया होगा। फिर इसकी क्या ज़रूरत है। यह नफ़रत और और घृणा फैलाने का मैसेज है। इंदौर कांग्रेस कार्यालय में बीजेपी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के स्वागत पर कहा कि, पर्यावरण प्रेमी बनकर वह कार्यालय पहुंचे थे। करोड़ों पेड़ भ्रष्टाचार के भेट चढ़ गए। इसका जवाब नहीं देते हैं। उनके विभाग में ही करोड़ों रुपए झूठे बिल लगाकर निकालिए गए।उनका विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया और वह उसके कप्तान है। इंदौर कांग्रेस कार्यालय में जो हुआ संगठन में ऐसे लोगों की कोई जगह नहीं है। जबलपुर में हुई इन्वेस्टर सबमिट पर कहा कि। कर्ज लेना है, इवेंट करना है और पोस्टरों में अपनी बड़ी-बड़ी फोटो छपवाना है। कई बार इन्वेस्टर समेट कर चुके हैं, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि अब तक सिर्फ 2 लाख लोगों को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी मिली है। कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह के ट्वीट पर कहा कि, बैठकों का अधिकार AICC का होता है।
#SarkarOnIBC24 : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। आयोजित प्रेसवार्ता में जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि, पूरे प्रदेश में बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर प्रशासन की मदद से दमन कर रही है। प्रशासन को खुली छूट दी गई है कि वो दमनकारी नीति के तहत कार्रवाई करें। लहार में कांग्रेस के तीन घर तोड़े गए और पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंल सिंह पर दबाव बनाया जा रहा है। गुमराह करके भ्रम फैला के वोट ले लिया जिन से वोट लिया उनके लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। जमीनों का बंदरवाट किया जा रहा है। पोलिटिकल अफेयर कमेटी में प्रस्ताव पास हुआ है कि कानून से बाहर जाकर कार्रवाई होती है। जहां भी कानून के उल्लंघन की बात आएगी तो कांग्रेस के लोग स्पाट पर पहुंचेंगे और न्यायालय भी जाएंगे। भाजपा सरकार को आगाह कर रहा हूं अति का अंत होता है। बड़ा मलहरा की घटना है वहां दलित की हत्या कर दी गई है। कल सर्व सम्मति से प्रस्ताव हुआ है कि एक भी व्यक्ति ने पार्टी को धोखा दिया है उसे बाहर किया जाएगा। जिसे पार्टी में लिया जाएगा, उसके लिए कमेटी में बैठक होगी, तभी वापसी होगी।