#SarkarOnIBC24 : निकाय का बारी… जुबानी जंग जारी, शहर-गांव सरकार.. BJP-Congress में वार-पलटवार

CG Politics: कांग्रेस 10 दिसंबर को धान खरीदी को लेकर सभी ब्लॉक-मुख्यालयों में धरने का ऐलान कर चुकी है तो उधर राज्य में निकाय चुनाव की बिसात भी बिछना शुरू हो गई है।

  •  
  • Publish Date - December 8, 2024 / 11:12 PM IST,
    Updated On - December 8, 2024 / 11:12 PM IST

रायपुर : CG Politics: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर सियासी मोर्चे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस 10 दिसंबर को धान खरीदी को लेकर सभी ब्लॉक-मुख्यालयों में धरने का ऐलान कर चुकी है तो उधर राज्य में निकाय चुनाव की बिसात भी बिछना शुरू हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है। इसे लेकर जुबानी जंग भी चल पड़ी है। इसी जुबानी जंग में बीजेपी ने कांग्रेस की तुलना खरगोश से कर दी तो कांग्रेस ने भी बीजेपी को गिद्ध बताकर तंज कस दिया।

यह भी पढ़ें : MP News: सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान, प्रदेश में 11 दिसम्बर से शुरू होगा जन-कल्याण अभियान और जन-कल्याण पर्व 

CG Politics:  पहले विधानसभा फिर लोकसभा और अब उपचुनाव में मात खा चुकी कांग्रेस के सामने बची-खुची उम्मीद पंचायत और निकाय चुनाव से बची है। यही वजह है कि कांग्रेस में बैठकों का दौर तेज हो गया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के तीनों सह प्रभारियों ने अपने प्रभार के जिलों की बैठक लेनी शुरु कर दी है। पीसीसी चीफ बैज ने भी 11 दिसंबर को जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाने के संकेत दिए है। कांग्रेस में जारी सारी कवायद को निकाय चुनाव से पहले जरूरी होमवर्क से जोड़कर देखा जा रहा है।

बैठकों का दौर कांग्रेस में ही नहीं बीजेपी में भी तेज है, दोनों एक दूसरे पर अभी से हमलावर हैं। बीजेपी ने कांग्रेस की बैठकों पर तंज कसते हुए उसे खरगोश जैसा बताया तो सामने से पलटवार भी आया। कांग्रेस नेता अमरजीत भगत ने बीजेपी को गिद्ध बताकर तंज कसा।

यह भी पढ़ें : INDIA Alliance News: क्या टूट के कगार पर है INDIA गठबंधन?.. अब इस नेता ने कहा ‘इंडिया गठबंधन का “पिण्ड-दान” करेंगे राहुल गांधी’

CG Politics:  निकाय चुनाव किसी भी सरकार और पार्टी के लिए लोकप्रियता के बैरोमीटर की तरह है, जिसका नतीजा बताता है कि जनता के बीच किस नेता या पार्टी की ज्यादा पैठ है। इसे लोकतंत्र की पहली पाठशाला भी कहा जाता है। यही वजह है कि कांग्रेस और बीजेपी हर हाल में इस परीक्षा में पास होना चाहते हैं। चुनाव की घोषणा से काफी पहले अभी से अपनी जमीन मजबूत करना चाह रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp