रायपुर : CG Urban Body Election 2024 : छत्तीसगढ़ में निकाय और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव एक साथ कराए जाने के संकेतों के बीच बीजेपी संगठन ने दोनों चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। सीएम साय, प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री की मौजूदगी में पार्टी की दो दिन चली मैराथन बैठकों में कई अहम फैसले लिए गए। पांचों संभागों के पार्टी पदाधिकारियों में चुनाव को लेकर जोश भरा।
CG Urban Body Election 2024 : विधानसभा और लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद बीजेपी पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। राजधानी रायपुर में दो दिन तक राष्ट्रीय और प्रदेश के दिग्गजों नेताओं की मौजूदगी में दोनों चुनाव की रणनीति तैयार की गई।
बैठक में सरकार के एक साल पूरे होने पर विजय पर्व के आयोजन, एक साल की उपलब्धि, कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार पर प्रहार, छत्तीसगढ़ में पूरी की गई मोदी की गारंटी पर जोर दिया गया। इन तमाम उपलब्धियों को लेकर पार्टी नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे।
CG Urban Body Election 2024 : बैठक को लेकर पंचायत चुनाव प्रभारी सौरभ सिंह ने दावा किया कि जनता विधानसभा, लोकसभा और दक्षिण उपचुनाव की तरह आगामी दोनों चुनाव में बीजेपी को प्रचंड मतों से जीताकर आशीर्वाद देगी।
CG Urban Body Election 2024 : वहीं बीजेपी की मैराथन बैठकों और रिकॉर्ड संख्या में सदस्यता के दावों पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तंज कसा। इसे आलाकमान को खुश करने की कवायद बताकर निशाना साधा।
निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर दोनों ही दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है मगर चुनावी तैयारियों में बीजेपी कांग्रेस से एक कदम आगे दिखाई दे रही है। बीजेपी ने जहां दोनों चुनाव के लिए प्रभारियो की नियुक्ति कर दी है। वही कांग्रेस दक्षिण के हार के सदमे से उभर नहीं पाई है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि निकाय और पंचायत चुनाव में कौन बाजी मारता है।