#SarkarOnIBC24: पश्चिम बंगाल में 'शरिया' कानून? क्या मां, माटी और मानुष का नारा बुलंद करने वाली सीएम ममता भी इस इंसाफ के पक्ष में हैं? | 'Sharia' law in West Bengal

#SarkarOnIBC24: पश्चिम बंगाल में ‘शरिया’ कानून? क्या मां, माटी और मानुष का नारा बुलंद करने वाली सीएम ममता भी इस इंसाफ के पक्ष में हैं?

#SarkarOnIBC24: पश्चिम बंगाल में 'शरिया' कानून? क्या मां, माटी और मानुष का नारा बुलंद करने वाली सीएम ममता भी इस इंसाफ के पक्ष में हैं?

Edited By :  
Modified Date: July 2, 2024 / 12:30 AM IST
,
Published Date: July 2, 2024 12:30 am IST

नई दिल्ली: अब बात पश्चिम बंगाल की यहां एक महिला को तालीबानी सजा देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक जोड़े को बेरहमी से पीटा जा रहा है और जो जोड़े को पीट रहा है। कथित तौर पर उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा का एक स्थानीय टीएमसी नेता है, लेकिन उससे बड़ी बात घटना पर स्थानीय टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान ने मुस्लिम राष्ट्र को कोट करते हुए ऐसा बयान दिया, जिसपर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार बीजेपी के निशाने पर आ गई।

Read More: Omar Abdullah on Three New Criminal Laws: ‘ये हुकूमत भाजपा की हुकूमत नहीं है…’, जानें उमर अब्दुल्ला ने क्यों कही ये बात… 

पश्चिम बंगाल में सड़क पर एक जोड़े को बेरहमी से पीटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को भले गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इस घटना के बाद बीजेपी ने ममता दीदी पर पश्चिम बंगाल में शरिया कानून चलाने का आरोप मढ़ दिया। बीजेपी नेताओं ने क्या कहा, और उसके आरोपों पर टीएमसी का जवाब आपको सुनाएंगे। पहले आपको टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान ने का वो बयान सुनना चाहिए। जिसमें वो महिला के साथ हुई पिटाई को जायज ठहरा रहे हैं।

Read More: IAS Transfer: एक साथ कई आईएएस अधिकारियों के तबादले, मुख्य सचिव के बदलते ही हुआ बड़ा फेरबदल 

जी हां, टीएमसी विधायक के मुताबिक ये गांव का मामला है, और इसका पार्टी से कोई लेन-देन नहीं है। साथ ही वो महिला के साथ पिटाई को ये कहते हुए जस्टीफाई कर रहे हैं कि मुस्लिम देश के अनुसार कुछ नियम और न्याय हैं, वहां ऐसा ही होता है। खैर टीएमसी विधायक का मामले मे मुस्लिम राष्ट्र का उल्लेख करना बीजेपी को रास नहीं आया और बंगाल में तालीबानी राज चलने और ममता सरकार पर शरिया कानून लागू करने का आरोप लगा दिया।

Read More: Raipur Crime: राजधानी रायपुर के शैलेंद्र नगर में बलवा, दो गाड़ियों की टक्कर के बाद अज्ञात लोगों ने जमकर मचाया उत्पात, स्थानीय लोगों ने किया थाना का घेराव 

मामले में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी X पोस्ट करते हुए घटना पर दुख जताते हुए ममता सरकार की आलोचना की, और वीडियो को भयावह बताया। बीजेपी के ताबड़तोड़ हमले पर टीएमसी ने बीजेपी नेताओँ को उन राज्यों पर नजर रखने की हिदायत दी। जहां उनकी सरकार है।

Read More: #SarkarOnIBC24: हार..रार..तकरार, ले डूबा अहंकार? क्या इस समीक्षा के बाद मिली फाइंडिंग्स पर कांग्रेस नेतृत्व कोई एक्शन भी लेगा? 

कुल मिलाकर संदेशखाली में जिस तरह से ममता दीदी विपक्ष के निशाने पर रही, और अब उत्तरी दिनाजपुर में जिस बर्बर तरीके से प्रेमी जोड़े को पिटा गया और जिस तरह से टीएमसी के स्थानीय विधायक ने इस तालीबानी सजा को सही ठहराया। कई सवाल जरूर खड़ा करता है। सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या मां, माटी और मानुष का नारा बुलंद करने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस इंसाफ के पक्ष में हैं। क्या पश्चिम बंगाल भारत का हिस्सा नहीं बल्कि एक मुस्लिम राष्ट्र है?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers