पटना : #SarkarOnIBC24 : महाराष्ट्र में सीएम योगी के नारे पर बवाल मचा है तो दूसरी तरफ बिहार में RJD ने इसकी काट ढूंढ ली है। योगी आदित्यनाथ के नारे के जवाब में पटना की सड़कों पर RJD के कई पोस्टर नजर आ रहे हैं।
#SarkarOnIBC24 : RJD ने बंटोगे तो कटोगे के जवाब में नया नारा गढ़ा है, नारा है ”BJP से सटोगे तो कटोगे”.. शायद RJD आम लोगों और नेताओं को मैसेज देना चाह रही है कि बीजेपी का साथ अच्छा नहीं है। RJD के इस होर्डिंग से जुड़े कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। पटना में RJD कार्यालय के बाहर ये होर्डिंग पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने लगाया है। महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर बीजेपी को घेरा है। बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव है। इस होर्डिंग के देखकर समझा जा सकता है कि राष्ट्रीय जनता दल चुनाव को लेकर अभी से सतर्क है और योगी आदित्यनाथ के बयान की काट ढूंढ ली है। इस नारे को इस काउंटर नारे के जरिए फेल करने में जुटी है।
बिहार में अगर ”बीजेपी से सटोगे तो कटोगे” पर सियासत गरमाई तो ये वहीं तक सीमित नहीं रही, बल्कि छत्तीसगढ़ पहुंच गई। कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने एक दूसरे को घेरा और जमकर वार पलटवार हुआ।