भोपाल : MP Assembly Winter Session 2024 : मध्यप्रदेश विधानसभा के 5 दिन चले शीतकालीन सत्र का आज समापन हो गया। सत्र के आखिरी दिन प्रदेश से ज्यादा राष्ट्रीय राजनीति के मुद्दों गूंज सुनाई दी। कांगेस ने विधानसभा परिसर में अमित शाह के अंबेडकर पर बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया तो उधर बीजेपी ने सदन के अंदर राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की। सरकार ने जहां शीतकालीन सत्र को सफल बताया तो विपक्ष ने खामियां गिनाईं।
MP Assembly Winter Session 2024 : हंगामे और शोर-शराबे के बीच मप्र विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले सदन में बीजेपी विधायकों ने राहुल गांधी पर संसद में धक्कामुक्की का आरोप लगाया, तो कांग्रेस ने पलटवार किया कि राहुल गांधी को बदनाम किया जा रहा है लेकिन बीजेपी नेता अंबेडकर के अपमान पर मौन है। हंगामे के चलते विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रगान के बिना ही सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। सत्ता पक्ष और विपक्ष ने राष्ट्रगान नहीं होने के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया।
MP Assembly Winter Session 2024 : 5 दिन चला विधानसभा सत्र काफी हंगामेदार रहा। नल जल योजना, खाद संकट सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरा और सभी सवालों के जवाब नहीं मिलने के आरोप लगाए।
सरकार जहां शीतकालीन सत्र को कामकाज के आधार पर सफल बता रही है तो दूसरी तरफ विपक्ष ने भी सरकार को बेरोजगारी, कर्ज पर निर्भरता, महिला सुरक्षा और सरकारी योजनाओं में खामी जैसे कई मुद्दों पर घेरा। इसे लेकर विपक्ष का अनोखा विरोध प्रदर्शन चर्चा का केंद्र बना। सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी खुलकर सरकार से सवाल जवाब किए। हालांकि इस दौरान राष्ट्रीय मुद्दों के चलते सदन की कार्यवाही में बाधा भी पड़ी।