नई दिल्ली : Jammu-Kashmir Assembly Session : जम्मू कश्मीर विधानसभा में बुधवार को धारा 370 की बहाली को लेकर पारित प्रस्ताव के बाद लगातार हंगामाई माहौल बना हुआ है। शुक्रवार को भी सदन में हंगामा हुआ और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी शासित राज्यों के निशाने पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस आ गई है।
Jammu-Kashmir Assembly Session : धक्का मुक्की, जोर आजमाइश और हाइवोल्टेज ड्रामा। शुक्रवार को एक बार फिर अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने 370 की बहाली से जुड़ा पोस्टर लहराने की कोशिश की। जिसके बाद बीजेपी विधायकों के साथ धक्का-मुक्की का माहौल बन गया। आनन फानन में मार्शल खुर्शीद अहमद को घसीटते हुए बाहर ले गए और इस दौरान भाजपा नेताओं ने भी सदन से वॉकआउट कर दिया।
दरअसल , हंगामे का ये सिलसिला बुधवार को जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 की बहाली के प्रस्ताव पारित होने के साथ ही शुरु हुआ। जो गुरुवार को उस वक्त हाईवोल्टेज ड्रामे में तब्दील हो गया, जब खुर्शीद अहमद शेख के धारा 370 की वापसी वाले पोस्टर को बीजेपी विधायकों ने छीनकर फाड़ दिया था और फिर विधायकों के बीच जमकर लात घूंसे चले। बहाली के प्रस्ताव पर सदन के भीतर आक्रामक बीजेपी ने अब धारा 370 को चुनावी अखाड़े में भुना रही है।महाराष्ट्र के धुले में चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रस्ताव को कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की कश्मीर के खिलाफ साजिश करार दिया, तो वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और शरद पवार पर तीखा हमला बोला।
Jammu-Kashmir Assembly Session : धारा 370 की बहाली को लेकर गरमाई सियासत जम्मू-कश्मीर से निकलकर दूसरे राज्यों में भी पुहंच गई है। छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय ने धारा 370 को वापस लागू करने के प्रस्ताव को निंदनीय बताया, तो यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लिया।
बहरहाल जम्मू-कश्मीर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से पूरे 10 साल बाद चुनाव हुए। सरकार बनने के बाद विधानसभा सत्र में जनता से जुड़े मुद्दों की जगह 370 पर बहस हो रही है। जबकि धारा 370 को लेकर केंद्र सरकार पहले ही कह चुका है कि ये इतिहास बन चुका है। ऐसे में उमर सरकार ने इसकी वापसी का प्रस्ताव लाकर नया बवाल छेड़ दिया है।