#SarkarOnIBC24 : गैंगस्टर के मन में जागी विधायक बनने की चाहत, चुनाव लड़ने के लिए अमन साहू ने कोर्ट में लगाया आवेदन

Gangster Aman Sahu News : सरकार में अब बात एक गैंगस्टर की चाहत की। जो फिलहाल पुलिस रिमांड पर है, लेकिन उसकी चाहत है कि वो विधानसभा चुनाव लड़े

  •  
  • Publish Date - October 19, 2024 / 11:23 PM IST,
    Updated On - October 19, 2024 / 11:23 PM IST

रायपुर : Gangster Aman Sahu News : सरकार में अब बात एक गैंगस्टर की चाहत की, जो फिलहाल पुलिस रिमांड पर है, लेकिन उसकी चाहत है कि वो विधानसभा चुनाव लड़े। चुनाव लड़ने के लिए बकायदा उसने हाईकोर्ट में आवेदन भी किया है। आखिर कौन है वो गैंगस्टर, क्या उसकी चाहत पूरी हो पाएगी?

कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट जाता ये शख्स गैंगस्टर अमन साहू है। जिसपर हत्या रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज है। फिलहाल अमन रायपुर पुलिस की रिमांड पर है। रायपुर शूटआउट मामले में उसपर FIR दर्ज है, लेकिन गैंगस्टर अमन साहू चुनाव लड़ने की तैयारी में है। इसके लिए अमन ने झारखंड हाईकोर्ट में चुनाव लड़ने की अनुमति के लिए आवेदन भी लगाया है। झारखंड से रायपुर आए वकील ने नॉमिनेशन फॉर्म पर अमन के हस्ताक्षर कराए हैं।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : कौन जीतेगा रायपुर दक्षिण का रण? भाजपा ने की उम्मीदवार की घोषणा, कांग्रेस में दावेदारों की होड़ 

Gangster Aman Sahu News :  फिलहाल अमन छत्तीसगढ़ में है। शनिवार को उसे रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 28 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

अमन साहू मूल रूप से झारखंड के रांची का रहने वाला है। झारखंड में उसके खिलाफ 100 से ज्यादा मामले दर्ज है। कभी हार्डकोर माओवादी रहा अमन साहू ने 2013 में अपना गैंग बनाया। पहली बार 2019 में गिरफ्तार हुआ। हालांकि जल्दी वो फरार भी हो गया। रायपुर के तेलीबांधा इलाके में शूटआउट मामले में उसपर FIR दर्ज है।

Gangster Aman Sahu News :  इसके अलावा झारखंड में भी दो मामलों में अमन साहू पर सुनवाई चल रही है। अगर इन मामलों में भी अगर स्टे मिलता है तो अमन भी मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे गैंगस्टर की लिस्ट में शामिल हो जाएगा, जो चुनाव लड़कर गैंगस्टर से नेता बन गए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp