रायपुर : CG Politics News : रायपुर महापौर एजाज ढेबर का कार्यकाल आज खत्म हो गया। इस के साथ कल से कलेक्टर निगम के प्रशासक के रूप में कार्यभार संभालेंगे। हालांकि, महापौर एजाज ढेबर ने निगम का कार्य प्रशासक को सौंपने से इनकार कर एक नया विवाद को जन्म दे दिया है। महापौर ने कार्यकाल के आखिरी दिन कहा कि वो अपने कार्यकाल को खत्म नहीं मानते। चुनाव में देरी उनके कारण नहीं हुई है। जनता ने 70 पार्षदों को चुना है और वे रायपुर शहर को प्रशासक के हवाले नहीं कर सकते। दूसरी ओर रायपुर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने आरोप लगाया कि एजाज ढेबर का कार्यकाल झूठ से शुरू और झूठ से ही खत्म हो गया। इस पर एजाज ढेबर ने पलटवार किया कि उन्होंने छाती ठोककर मर्दों वाला काम किया है। महापौर के इस बयान पर बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा ने चुटकी ली और कहा कि उन्हें कोई डाउट है तो मेडिकल टेस्ट करा ले।