#SarkarOnIBC24 : पटाखों पर घमासान, हिंदू-मुसलमान, Pt. Dhirendra Shastri ने कहा- बकरीद पर नसीहत क्यों नहीं दी जाती

#SarkarOnIBC24 : बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, शास्त्री ने तल्ख लहजे में पूछा कि लोग बकरीद पर नसीहत क्यों नहीं देते।

  •  
  • Publish Date - October 30, 2024 / 11:30 PM IST,
    Updated On - October 30, 2024 / 11:30 PM IST

नई दिल्ली : #SarkarOnIBC24 : दीवाली के मौके पर एक बार फिर पटाखों पर बहस छिड़ गई है। इसके पक्ष और विपक्ष में कई तरह के तर्क दिए जा रहे हैं। साधु और संत समाज जहां इस पर सवाल उठाने वालों को कटघरे में खड़ा कर रहा हैं। वहीं इस पर कांग्रेस और बीजेपी में सियायी बयानबाजी भी तेज है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : पेट्रोल-डीजल सस्ता.. फिर भी पंगा, छत्तीसगढ़ को राहत.. तेज हुई सियासत 

#SarkarOnIBC24 : दीवाली के त्यौहार को यूं तो रौशनी का पर्व माना जाता है, लेकिन मौजूदा चलन कुछ ऐसा है कि जब तक पटाखे ना चलाए जाएं। इसे अधूरा मान लिया जाता है। पटाखों से ध्वनि प्रदूषण तो होता ही है। धुएं से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है। इसी के चलते इससे बचने की सलाह दी जाती है, लेकिन यही सलाह कई लोगों को नागवार गुजरती है। इन्हीं में से एक हैं बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, शास्त्री ने तल्ख लहजे में पूछा कि लोग बकरीद पर नसीहत क्यों नहीं देते।

मोहन सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की भी कुछ ऐसी ही राय है। वहीं कांग्रेस का तर्क है कि भारत में अभिव्यक्ति की आजादी है। सबको अपना मत रखने का अधिकार है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : PM आवास का सवाल.. रेत पर बवाल, पूर्व CM Bhupesh Baghel ने Chandrapur MLA का कराया अनशन खत्म 

#SarkarOnIBC24 : इसमें कोई दो राय नहीं कि दीपावली हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है। इसी दिन धन की देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। जहां तक पटाखे फोड़ने का सवाल है। इसे जायज या गैर जरुरी बताने की बहस सालों पुरानी है। ऐसे में पटाखों की खरीदी बिक्री को सीमित तो किया जा सकता है और इस्तेमाल की भी सीमा तय की जा सकती है लेकिन पूरी तरह रोक किसी के बस की बात नहीं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp