रायपुर: CG Urban Body Election: छत्तीसगढ़ में OBC आरक्षण पर सियासी दंगल जारी है। कांग्रेस और बीजेपी में खुद को OBC का सबसे बड़ा रहनुमा बताने की होड़ है। कांग्रेसकल इसे लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रही है, तो बीजेपी सरकार के मंत्रियों ने भी कांग्रेस पर इसे लेकर हमला बोला है।
छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव को लेकर सियासी दलों ने कमर कसनी शुरु कर दी है। निकाय की सीटों में आरक्षण भी तय हो चुका है। इसी बीच कांग्रेस ने ऐलान किया है कि वो बुधवार को सूबे के सभी जिलों मेँ प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस के सियासी दांव से पहले ही बीजेपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस की घेराबंदी की। साय सरकार के 3 मंत्रियों और बीजेपी अध्यक्ष ने सिलसिलेवार ढंग से कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और ओबीसी विरोधी करार दिया।
यह भी पढ़ें : #CGKiBaat: चिटफंड की कालिख.. किसके दामन में दाग? पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर साध रहे निशाना
CG Urban Body Election: बीजेपी सरकार के मंत्रियों के साथ-साथ खुद सीएम साय ने मोर्चा संभाला और सरकार को ओबीसी हितैषी बताते हुए। कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।
बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर ओबीसी विरोधी होने के आरोपों की बौछार की, तो कांग्रेस ने पलटवार करते हुए बीजेपी की डबल इंजन सरकार में ओबीसी को रिजर्वेशन ना मिलने को लेकर प्रहार किया।
निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बीच कांग्रेस और बीजेपी में खुद को ओबीसी हितैषी बताने की होड़ मची है और दोनों दल ओबीसी फैक्टर को भुनाने के लिए एक दूसरे को पटखनी देने के लिए। सियासी पैंतरे आजमाने से पीछे नहीं हट रहे हैं।