#SarkarOnIBC24: महंत की लाठी से हारें कांग्रेसी? लोकसभा चुनाव में हार जीत पर जारी है तकरार | Lok sabha Chunav Result

#SarkarOnIBC24: महंत की लाठी से हारें कांग्रेसी? लोकसभा चुनाव में हार जीत पर जारी है तकरार

#SarkarOnIBC24: महंत की लाठी से हारें कांग्रेसी? लोकसभा चुनाव में हार जीत पर जारी है तकरार!

Edited By :   Modified Date:  June 8, 2024 / 12:01 AM IST, Published Date : June 8, 2024/12:01 am IST

रायपुर: Lok sabha Chunav Result देश में अगली सरकार की तस्वीर साफ हो चुकी है। शपथ ग्रहण की तारीख और वक्त तय हो चुका है, तो इधर प्रदेश में जीत-हार पर तकरार भी तेज हो चली है। बीजेपी ने 11 में से 10 सीटों पर जीतकर जश्न मनाया तो कांग्रेस ने 1 सीट बचाकर, समीक्षा की बात कही लेकिन इसी बीच बीजेपी की तरफ से आए एक बयान ने प्रदेश के सियासी गलियारे में नई बहस छेड़ दी है। साय कैबिनेट के जिम्मेदार मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 3 बड़े कांग्रेस प्रत्याशियों की हार के लिए नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत की साजिश कारण रही। फिर सवाल ये उठा कि क्या बीजेपी, डॉ महंत की साजिश की वजह से 3 सीटें जीती है?

Read More: Wife Cuts Husband’s Private Part: शादी के दो साल बाद भी पत्नी दिन और रात भर करना चाहती थी ये काम, थक हारकर पति ने किया मना, तो काट दिया प्राइवेट पार्ट

Lok sabha Chunav Result अब इसे 1 सीट ना जीत पाने की कसक कहें या कांग्रेस की करारी हार का साइट इफेक्ट 24 के नतीजे आ चुके हैं, बीजेपी को बंपर जीत मिली पर क्लीन स्वीप में एक सीट की कसर रह गई तो कांग्रेस की 10 सीटों पर हार हुई, बची तो केवल कोरबा सीट जहां से ज्योत्सना मंहत ने, बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे को हराकर शानदार जीत हासिल की। जीत-हार पर रिएक्शन के दौर में साय सरकार में कद्दावर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के तीन उम्मीदवार, भूपेश बघेल, शिव डहरिया और देवेंद्र यादव डॉ चरणदास महंत की साजिश की वजह से हारे हैं। महंत ने कांग्रेस को निपटाने का काम किया। आरोप को सिरे से खारिज करते हुए पलटवार में डॉ महंत ने कहा कि मैंने किसी को नहीं हराया,ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ी कहावत नहीं समझे, वो अब भी अपनी बात पर कायम हैं कि मोदी के खिलाफ भूपेश मजबूती से लड़ सकते हैं।

Read More: Teacher Caught With Student: छात्रा के साथ घर पर ऐसा काम कर रहे थे स्कूल के प्रिसिंपल, किसी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

वैसे, चुनावी दौर में ऐसे आरोप लगना कोई हैरानी की बात नहीं हैं लेकिन महंत को घेरते-घेरते मंत्रीजी और बीजेपी खुद सवालों में घिरी नजर आई, क्योंकि अगर महंत की साजिश की वजह से बीजेपी ने 3 सीटें जीती हैं तो क्या राजनांदगांव, जांजगीर और बिलासपुर इन तीनों सीटों को जीतने में बीजेपी का अपना कोई योगदान नहीं? क्या वहां मोदी की गारंटी, बीजेपी उम्मीदवार की मेहनत मायने नहीं रखती? क्या बीजेपी अपनी जीत का क्रेडिट कांग्रेस में भीतर चल रही किसी साजिश को देना चाहती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp