नई दिल्ली : Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी के शीशमहल के आरोपों का जवाब देने के लिए आम आदमी पार्टी ने आज मोर्चा खोल दिया। आप नेताओं ने मीडिया को साथ लेकर सीएम आवास में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद आप नेता पीएम आवास भी पहुंचे। आप नेताओं की इस मशक्कत का क्या रहा नतीजा। सीएम और पीएम आवास की क्या सच्चाई सामने आई।
दिल्ली के सीएम आवास के बाहर का ये नजारा है। जहां आम नेता संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने पहले ही बैरिकेड लगाकर उनका रास्ता रोक दिया। आप सोच रहे होंगे की दिल्ली में तो आप की सरकार है और सीएम भी आम आदमी पार्टी की ही आतिशी सिंह हैं तो फिर ऐसी मशक्कत की क्या जरूरत पड़ गई। दरअसल बीजेपी नेता लगातार सीएम आवास को शीश महल बताकर निशाना साध रहे है.. घर में लग्जरी सुविधाओं का दावा कर रहे हैं। जिसकी सच्चाई सामने लाने के लिए संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज मीडिया को साथ लेकर आए थे।
यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24: BJP की पिच.. Kejriwal की बैटिंग, सनातनी दांव, जिताएगा चुनाव?
Delhi Assembly Election 2025: सीएम आवास में घुसने में नाकाम रहे आप नेताओं ने इसके बाद पीएम आवास का रुख किया, लेकिन वहां भी पुलिस बैरिकेटिंग के साथ तैयार थी। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि सीएम आवास के रिनोवेशन को लेकर बढ़ा-चढ़ाकर दावे किए जा रहे हैं जबकि पीएम मोदी खुद हजारों करोड़ों के आवास में रहते हैं। आप की इस बंग्ला घेरो पॉलिटिक्स का बीजेपी ने भी पलटवार किया।
दिल्ली में आप और बीजेपी के बीच बंगला पॉलिटिक्स और शीशमहल पर दंगल सोशल मीडिया पर लड़ा जा रहा है। बीजेपी सीएम आवास में सोने का टॉयलेट बताकर निशाना साध रही है, तो आम आदमी पार्टी पीएम आवास को राजमहल बताकर तंज कस रही है। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान है और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। तब तक सियासी घमासान के गुजरते वक्त के साथ और तेज होने के आसार हैं।