रायपुर : Sai Cabinet Decisions : रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक में गुरु घासीदास – तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व बनाने का फैसला लिया गया है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर जिले में फैले गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला अभयारण्य के क्षेत्रों को मिलाकर 2 हजार 8सौ 29 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल को टाइगर रिजर्व अधिसूचित किया जाएगा। इसके गठन की आगे की कार्रवाई वन और जलवायु परिवर्तन विभाग को सौंपी गई है। डिप्टी सीएम साव के मुताबिक टाइगर रिजर्व बनने से राज्य में ईको-पर्यटन का विकास होगा। ग्रामीणों के लिए गाइड, पर्यटक वाहन, रिसार्ट जैसे रोजगार मिलेंगे। साथ ही राष्ट्रीय प्रोजेक्ट टाइगर अथॉरिटी से मिले अतिरिक्त बजट से गांवों में आजीविका विकास के नए काम किए जा सकेंगे।