लखनऊ: Debate on Gaushala vs Park in up, यूपी में जहां सियासी बयानबाजी अलग ही लेवल पर पहुंच गई है.. सपा चीफ अखिलेश यादव ने यूपी में सांडो की बढ़ती संख्या और इसे लेकर आम लोगों को हो रही तकलीफ को लेकर बीजेपी पर अनोखे अंदाज में निशाना साधा.. जिससे तिलमिलाई बीजेपी ने इसे हिंदू आस्था से जोड़ कर पलटवार किया.. आखिर ऐसा क्या कह गए अखिलेश यादव देखिए जरा….
अखिलेश ने कहा ये(भाजपा) दुर्गंध पसंद करते हैं इसलिए गौशाला बना रहे हैं, हम सुगंध पसंद कर रहे थे इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे।
वहीं गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस गाय को हिंदू पूजते हैं, उनसे उन्हें दुर्गंध आती है। इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है?
वहीं शहजाद पूनावाला ने कहा कि सनातन का करो अपमान, यही बन चुकी है उनकी पहचान
औरंगजेब, बुलडोजर और संभल के बाद अब उत्तरप्रदेश की सियासत में गौशाला बनाम पार्क..पर बहस छिड़ गई है.. इसकी शुरुआत तब हुई..जब सपा सांसद अखिलेश यादव ने यूपी की सड़कों में सांडों की बढ़ती समस्या के लिए योगी को सरकार को घेरते-घेरते बीजेपी और गौशाला को लेकर कुछ ऐसा कह बैठे.. कि खुद घिर गए..आप भी सुनिए अखिलेश ने क्या कहा..
योगी राज की तुलना अपनी सरकार से करते हुए अखिलेश यादव ने गौशाला में दुर्गंध फैलने की बात कही..तो बीजेपी ने सीधे-सीधे इसे हिंदुओं की आस्था पर सीधा हमला बताया अखिलेश के बयान पर बीजेपी नेताओं ने ताबड़तोड़ पलटवार किया…
READ MORE: मायावती ने सपा पर लगाया राजनीतिक लाभ के लिए दलित नेताओं का शोषण करने का आरोप
यूपी में आवारा सांडों की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है.. आए दिन सांड किसानों की फसलों को चौपट कर जाते हैं और ट्रैफिक के लिए भी परेशान खड़ी करते हैं.. जिसके चलते योगी सरकार कई जिलों में गौशालाएं बनवा रही है.. हालांकि इसके बाद भी स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं है.. जिस पर सपा और बीजेपी में सियासी जंग छिड़ी है..यूपी में विधानसभा चुनाव 2027 में होने हैं.ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सत्ता के लिए गौशाला में ‘दुर्गंध’ वाले बयान देकर अखिलेश वोट का प्रबंध करने की कोशिश कर रहे हैं…