रायपुर: CG Urban Body Election 2025: प्रदेश में 20 जनवरी को निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो सकती है। राज्य निर्वाचन आयोग की इसे लेकर आज बैठक हुई।आयोग से 1 मार्च से पहले पूरी चुनाव प्रक्रिया संपन्न करा लेने की तैयारी कर ली है। वहीं साय कैबिनेट की आचार संहिता लगने से पहले एक अहम बैठक भी होने वाली है, जिसमें बड़े ऐलान हो सकते हैं।
CG Urban Body Election 2025: छत्तीसगढ़ के राज्य निर्वाचन आयोग के दफ्तर में चल रही ये बैठक बेहद अहम है। प्रदेश में होने जा रहे निकाय और पंचायत चुनाव सुचारू रुप से संपन्न कराने का दारोमदार राज्य निर्वाचन आयोग पर है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने अधिकारियों के साथ इसकी रणनीति बनाई। आयोग के मुताबिक उसकी तैयारी पूरी है और चुनाव प्रक्रिया का असर बच्चों की परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा। 1 मार्च के पहले ही पूरी चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
उधर चुनाव की घोषणा से पहले साय कैबिनेट की रविवार को अहम बैठक भी होने जा रही है। जिसमें साय सरकार चुनाव के मद्देनजर अहम फैसले और बड़ी घोषणाएं कर सकती है। 18 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा जिसके बाद संभावना है कि 20 जनवरी को चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ आचार संहिता लागू हो जाए। चुनाव आयोग निकाय चुनाव EVM और पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराएगा, जिस पर सियासत और बयानबाजी तेज है।
CG Urban Body Election 2025: राज्य चुनाव आयोग की मीटिंग में राज्य सचिव, डीजीपी आबकारी, परिवहन, शिक्षा, पंचायत समेत नगरीय निकाय के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं कलेक्टर और SP से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फीडबैक लिया गया। विधानसभा और लोकसभा के बाद अब शहर और गांव सरकार को लेकर तैयारी तेज है।