रायपुर : Politics on conversion: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है, जिसे हवा दी है मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने। प्रदीप मिश्रा की छत्तीसगढ़ में इन दिनों कथा चल रही है, जिसमें उन्होंने हिंदू धर्म छोड़कर दूसरा धर्म अपनाए जाने के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई। बीजेपी जहां इसे लेकर प्रदीप मिश्रा को समर्थन कर रही है। वहीं कांग्रेस आड़े हाथ ले रही है।
यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24: हो गया आरक्षण.. अब मैदान ए ‘जंग’, तारीखों का इंतजार.. सियासत अपार
Politics on conversion: पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में कथा का पाठ कर रहे हैं। इसी दौरान हालेकशा गांव में प्रदीप मिश्रा ने धर्मांतरण की समस्या को लेकर चिंता जाहिर की। कहा जिस गांव में प्रवचन करने पहुंचे हैं वहां लगातार धर्मांतरण हो रहा है। इसे रोकने के लिए शिव की महिमा को बताना जरूरी है। प्रदीप मिश्रा यूं तो इससे पहले भी कई बार प्रदेश में कथा कर चुके हैं और धर्मांतरण पर पहले भी खुलकर बोलते रहे हैं, लेकिन बीजेपी सरकार में पहली बार उन्होंने धर्मांतरण पर अपनी चिंता जाहिर की। जिसे कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया। प्रदीप मिश्रा को बीजेपी का एजेंट करार दिया। वहीं बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि पिछली कांग्रेस सरकार में धर्मांतरण प्रदेश के कई जिलों में हुआ है और कांग्रेस सरकार के संरक्षण में हुआ है। आज प्रदीप मिश्रा धर्मांतरण को लेकर बात कह रहे हैं तो कांग्रेस के नेता परेशान हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : CG Ki Baat: साय कैबिनेट के विस्तार की तैयारी, फेरबदल की अटकलें.. किस पर गिरेगी गाज?
Politics on conversion: छत्तीसगढ़ में और खासकर आदिवासी इलाकों में धर्मांतरण ज्वलंत मुद्दा है। जिस पर सियासत और बयानबाजी कोई नई बात नहीं है। इससे पहले बागेश्वार धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी प्रदेश में अपनी यात्रा के दौरान इस पर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं। अब पंडित प्रदीप मिश्रा की प्रदेश में कथा और उनके धर्मांतरण पर बयान से ये मुद्दा गरमा गया है।