भोपाल : Babu Jandel Controversial Statement : मध्यप्रदेश में नेताओं की जुबान लगातार फिसलती जा रही है। श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल अपने विवादित बयानों के चलते आए-दिन सुर्खियां बटोर लेते हैं। उनका एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें बाबू जंडेल युवाओं से दुकानें जलाने और तोड़फोड़ करने जैसी आपत्तिजनक बाते कह रहे हैं। उनके इस बायन पर बीजेपी हमलावार है तो कांग्रेस फिर कटघरे में खड़ी नजर आ रही है।
Babu Jandel Controversial Statement : श्योपुर से विधायक बाबू जंडेल को कांग्रेस के ऐसे नेताओं में शुमार किया जाता है जो कब कहां क्या बात कह दे इसका अनुमान लगाना मुश्किल है। वो अक्सर ऐसी विवादित बयान दे जाते हैं। जिनसे कांग्रेस पार्टी अक्सर किनारा कर लेती है, लेकिन कई बार ये पार्टी का पीछा नहीं छोड़ते। हाल ही में उनका एक बायन खूब सुर्खियां बटोर रहा है। जिसमें वो युवाओं से दुकानें जलाने, तोड़फोड़ करने की बात कह रहे हैं।
बाबू जंडेल के इस बयान पर मध्यप्रदेश में सियासत गर्मा गई है। बीजेपी जंडेल के बहाने पूरी कांग्रेस को कठघरे में खड़ा कर रही है तो कांग्रेस नेता अपने विधायक के बयान को उनका भोला स्वभाव बता रही है।
बाबू जंडेल अकेले नेता नहीं हैं। कांग्रेस नेताओं की जुबान इससे पहले भी फिसलती रही है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एक कार्यक्रम के दौरान सागर विधायक शैलेंद्र जैन पर तीखे तंज कसे थे। जिससे भड़के शैलेंद्र जैन ने जीतू पटवारी पर FIR की मांग की और धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।
यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : फिर बिछेगी ‘जाति’ की बिसात! जाति जनगणना पर कांग्रेस का जोर
Babu Jandel Controversial Statement : बाबू जंडेल और जीतू पटवारी से पहले सागर में कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया भी विवादित बयान दे चुके हैं। फूल सिंह बरैया ने कहा था कि अपराध होगा तो व्यक्ति थाने में ही जाएगा, लेकिन वहां गालियां देते हैं मेरा बस चलता तो थानेदार की इसी सभा में चमड़ी काटकर भूसा भर दिया जाता। बरैया के इस बयान पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बरैया को अपनी वाणी में संयम लाने की नसीहत दी है।
कभी कभी ऐसा लगता है कि सत्ता से छिटके कांग्रेस नेता अपनी जुबान पर काबू नहीं रख पा रहे हैं। लगातार दिए जा रहे विवादित बयानों के चलते पार्टी को फायदो तो दूर की बात है चुनावों में कांग्रेस के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि सियासी नुकसान ज्यादा हो रहा है।